कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood News: इंडिया में अब एक अलग ही क्रेज बढ़ा है, वो क्रेज है कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों का। 'द कशमीर फाइल्स', 'द केरला स्टोरी' के बाद हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरूष', ये रिलीज के पहले से लेकर अब तक विवादों में घिरी हुई हैं। इन्हे लेकर जिस तरह विवाद खड़े हुए है, उसी तरह के और बड़े विवाद लेकर आ रही हैं ये नई फिल्में। जो रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई है।

1. 72 हूरें

इसमें सबसे पहला नाम आता है 72 हूरें। इस फिल्म के टीजर में दिखाया गया कि कैसे हूरों का लालच देकर लोगों का ब्रेनवाश करते हुए उन्हें आतंकवादी बनाया गया।

फोटो साभार | इंस्टाग्राम

2. गोधरा

अगली फिल्म है गोधरा जो 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर, साबरमती एक्सप्रेस के S6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है। जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि ये एक दुर्घटना थी या षड्यंत्र?

फोटो साभार | इंस्टाग्राम

3. इमरजेंसी

इसके बाद आती है कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

फोटो साभार | इंस्टाग्राम

4. टीपू

अगली फिल्म है टीपू जिसका पोस्टर रिलीज होते ही हंगामा खड़ा हो गया। क्योंकि इसमें टीपू सुल्तान के मुंह पर स्याही फेकी दिख रही है।

फोटो साभार | इंस्टाग्राम

5. OMG 2

इसके बाद आती है फिल्म ओएमजी 2। जिसमें अक्षय कुमार की भगवान शिव बनना लोगों को पसंद नहीं आया। इससे पहले फिल्म OMG में अक्षय भगवान कृष्ण के अवतार बने थे।

फोटो साभार | इंस्टाग्राम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk