कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जून में तकरीबन चार से पांच फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। सबसे पहले 3 जून को 'मैदान' रिलीज होगी जिसमें अजय देवगन मुख्य रोल में हैं। इसके बाद विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' आएगी जिसकी रिलीज डेट 10 जून रखी गई है। वहीं 17 जून को आयुष्मान की फिल्म 'डाॅक्टर जी' रिलीज होगी। वहीं महीने के आखिर में 24 जून को वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' आएगी।

मैदान
मैदान भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग (1952-1962) पर आधारित एक हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित खेल फिल्म है और इसमें अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। मैदान का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और बायव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के सहयोग से जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 3 जून 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' एक काॅमेडी ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी पति, पत्नी, और वो से मिलती-जुलती है, जहां भूमि पेडनेकर पत्नी हैं और कियारा आडवाणी प्रेमिका हैं। विक्की इन दोनों के बीच अपनी जिंदगी को कैसे उलझा लेते हैं, यही इसकी कहानी है। यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।

डाॅक्टर जी
डॉक्टर जी अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है। मुख्य भूमिकाओं में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह हैं जबकि सहायक भूमिकाओं में शेफाली शाह और शीबा चड्ढा नजर आएंगी। यह 17 जून 2022 को रिलीज होने वाली है।

जुग जुग जियो
जुग जुग जीयो राज मेहता द्वारा निर्देशित और हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होने वाली है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk