फिजा

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

साल 2000 में रिलीज हुई इस मूवी में रितिक रोशन और करिश्मा कपूर भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। मूवी में दिखाया गया था कि दंगों के बीच कैसे 'फिजा' का भाई 'अमान' गायब हो जाता है। कई सालों तक अपने भाई की तलाश करने के बाद फिजा को पता चलता है कि उसके भाई ने आतंकवादियों का ग्रुप ज्वॉइन कर लिया है। वह अपने भाई को बुराई का रास्ता छोड़ घर वापस चलने के लिए राजी भी कर लेती है पर अंत में फिजा ही अपने भाई को गोली मारकर उसे इस दुनिया की बुराईयों से 'मुक्ति' दिला देती है।

 

माई ब्रदर निखिल

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

साल 2005 में आई इस मूवी में जूही चावला और संजय सूरी भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। यह मूवी होमोसेक्शुएलिटी और एड्स जैसे सब्जेक्ट पर बनी थी। इस मूवी में संजय का कैरेक्टर होमोसेक्शुअल होता है, उसे एड्स हो जाता है, जिसके चलते उसकी कम्यूनिटी, फैमिली और स्विमिंग टीम उससे किनारा कर लेती है। इस दौरान उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड के अलावा सिर्फ अपनी बहन का साथ मिलता है, जो हर कदम उसके साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ी नजर आती है।

 

इकबाल

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

नागेश कुकुनूर की साल 2005 में आई यह मूवी इकबाल (श्रेयश तलपड़े) नाम के एक ऐसे लड़के की कहानी थी, जो न बोल सकता है, न सुन सकता है, पर क्रिकेट को लेकर दीवाना है और इंडियन टीम के लिए खेलना चाहता है। उसके फादर को उसका क्रिकेट खेलना पसंद नहीं है पर उसकी बहन (श्वेता प्रसाद) हमेशा उसकी हिम्मत बढ़ाती है और हर पॉसिबल तरह से उसकी मदद करती है।

 

सरबजीत

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

 

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

यह मूवी पाकिस्तान की जेल में 22 साल तक बंद रहे सरबजीत सिंह और उनकी बहन दलबीर कौर की असल जिंदगी पर बेस्ड थी। इस मूवी के जरिए दिखाया गया था कि एक बहन अपने भाई की जिंदगी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, यहां तक की वह अपनी और दूसरे मुल्क की सरकार से भी टक्करा सकती है। मूवी में रणदीप हुड्डा और एश्वर्या राय बच्चन भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। ओमंग कुमार की यह मूवी भाई-बहन के रिश्ते पर बनी कुछ सबसे इमोशनल मूवीज में से एक है।

 

दिल धड़कने दो

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

यह मूवी एक ऐसी फैमिली की कहानी है जहां कुछ सही नहीं चल रहा। इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। प्रियंका इसमें एक ऐसी बिजनेसवुमन के रोल में थीं, जो फैमिली शुरू करने के बजाय अपने करियर पर फोकस करती है। वह अपने भाई का भी पूरा सपोर्ट करती है, जो अपनी जिंदगी में उसके जितना सक्सेसफुल नहीं हैं। अपने पेरेंट्स से परेशान रणवीर इस मूवी में अपनी बहन प्रियंका को उस लड़के के साथ भाग जाने को कहते हैं, जिससे वह प्यार करती हैं। 

 

भाग मिल्खा भाग

रक्षाबंधन स्‍पेशल : जब बॉलीवुड फिल्‍मों में बहनें बनीं 'रक्षक'

2013 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस मूवी में भाई-बहन का रिश्ता इसका 'कोर' सब्जेक्ट तो नहीं था पर मिल्खा (फरहान अख्तर) और उसकी बहन इसरी कौर (दिव्या दत्ता) के बीच का रिलेशन इस मूवी में जिस तरह से दिखाया गया, वह दिल को छू गया। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान अपने पूरे परिवार की हत्या हो जाने के बाद मिल्खा अपनी बहन के साथ रहने लगता है। इसरी का पति उसे मारता-पीटता है पर वह सब सहती रहती है लेकिन जब वह उसके भाई पर हाथ उठाता है तो इसरी बीच में आ जाती है। मिल्खा भी जब अपनी जिंदगी में सफल होता है तो सबसे पहले अपनी बहन से मिलने जाता है।


Interesting News inextlive from Interesting News Desk