'डैडी'
फिल्म 'डैडी' मुंबई के जानेमाने 'डैडी' यानी गैंगस्टर अरुण गवली पर बनी हैं। इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन रामपाल डॉन के किरदार में हैं। इनके अलावा फरहान अख़्तर, निशीकान्त कामत जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म में उस 1976 से 2012 तक के दौर को दिखाया गया है जिसमें एक गरीब का बेटा अपराध्ा की दुनिया में चला जाता है। इस फिल्म में अरुण गवली अपराध से राजनीति तक के सफर को दिखाने की कोशिश की गई है।
रईस:
हाल ही में बॉलीवुड में अभनेता शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज हुई है। इस फिल्म में शाहरुख खान का रोल रईस आलम अंडरवर्ल्ड डॉन अब्दुल लतिफ से प्रेरित था। अब्दुल लतिफ शराब के अवैध कारोबार का एक बड़ा नाम था। फिल्म रईस का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी, माहिरा खान, अतुल कुलकर्णी, जिशान जैसे कलाकार शामिल रहे।
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई:
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई फिल्म भी अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ी है। इसमें हाजी मस्तान और दाउद इब्राहिम के किरदार को दिखाया गया है। फिल्म मेकर मिलन लथूरिया की यह फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बेहद करीब से दिखाने में सफल हुई। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी। इसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रणावत, प्राची देसाई और रणदीप हुड्डा जैसे कालाकारों ने काम किया है।
'डी डे':
अंडरवर्ल्ड डॉन पर बनी फिल्मों में फिल्म 'डी डे' भी शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवानी ने किया है। फिल्म 'डी डे' एक मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से लाने की हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर, इरफान खान, अर्जुन रामपाल, हूमा कुरैशी, श्रीस्वरा और चंदन सानयाल जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।
ब्लैक फ्राइडे:
इस लिस्ट में फिल्म ब्लैक फ्राइडे का नाम न शामिल किया जाए तो बेमानी होगी। फिल्म कार अनुराग कश्यप ने 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों पर ही इस फिल्म का निर्माण्ा किया था। इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रियल गेटअप को दिखाया गया था। इस फिल्म में दाऊद का किरदार अभिनेता विजय मौर्या ने निभाया था। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
बॉलीवुड के 4 कलाकार जो कंगना रनौत के निशाने पर रहेInteresting News inextlive from Interesting News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk