कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood Movies banned in Pakistan: बॉलीवुड की ऐसी तमाम मूवीज हैं, जिन्हें पूरी दुनिया में बेहद पसंद किया गया। हालांकि कुछ मूवीज ऐसी भी हैं जिनको देखने पर कुछ देशों में मनाही है। जी हां वो देश कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान ही है, जहां पर कुछ इंडियन मूवीज को देखना सख्त मना है। दरअसल इन मूवीज को ना दिखाए जाने का रीजन इनका कंटेंट था। इनमें से कुछ मूवीज ऐसे इंसीडेंट्स पर बेस्ड थीं, जिनमें पाकिस्तान इन्वॉल्व रहा था। इसके साथ ही कुछ और भी रीजन थे, जिनकी वजह से पाकिस्तान में ये मूवीज नहीं दिखाई गईं। आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं।

ए दिल है मुश्किल
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी मूवी ए दिल है मुश्किल को पाकिस्तान में नहीं दिखाया गया था। पाकिस्तान में इस मूवी को ना दिखाए जाने का रीजन दोनों देशों में उरी अटैक के बाद होने वाली टेंशन थी। जिसकी वजह से पड़ोसी देश ने इस मूवी पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी।

मुल्क
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी मूवी मुल्क को पाकिस्तान में सिर्फ इसलिए नहीं दिखाया गया था। क्योंकि इस मूवी में एक इंडियन मुस्लिम फैमिली के लड़के को बॉम्ब विस्फोट में इन्वॉल्व होते हुए दिखाया गया था। यही कारण था, जिसकी वजह से पाकिस्तान ने इस मूवी पर रोक लगा दी थी।

राजी
मेघना गुलजार की मूवी राजी एक इंडियन स्पाई की लाइफ पर बेस्ड थी। जो पाकिस्तान में रहकर भारत की सेफ्टी के लिए इंपोर्टेंट इनफार्मेशन निकालती है। इस मूवी में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी लड़की सहमत का रोल प्ले किया था। जो पाकिस्तान से इन्फॉर्मेशन निकालकर भारत की हेल्प करती है। डिफेंस से रिलेटेड कंटेंट और पाकिस्तान के इन्वॉल्वमेंट की वजह से पाकिस्तान ने इस मूवी पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी।

वीरे दी वेडिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरे दी वेडिंग मूवी को पाकिस्तान में देखने पर इसलिए रोक लगा दी गई थी क्योंकि इसमें वल्गर लैंग्वेज और सेक्सुअल रिफ्रेंसेस का यूज किया गया था। बता दें कि इस मूवी को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया था।

पैडमैन
अक्षय कुमार स्टारर मूवी पैडमैन की खूब सराहना की गई। हालांकि इस मूवी पर भी पाकिस्तान में रोक लगा दी गई क्योंकि इसमें सेनेटरी पैड के यूज को प्रमोट किया गया था। इस पर पाकिस्तान का कहना था कि इस तरह की चीजें उनके धर्म और परंपरा के खिलाफ हैं। बता दें कि इस मूवी को आर. बल्कि ने डायरेक्ट किया था।

रईस
शाहरुख खान की मूवी रईस पर इसके कंटेंट की वजह से पाकिस्तान में रोक लगा दी गई थी। इस मूवी में पाकिस्तानियों को टेररिस्ट और क्रिमिनल्स के तौर पर दिखाया गया था। रईस मूवी के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया हैं।

एक था टाइगर
एक था टाइगर मूवी में पाकिस्तान के लोगों को दिखाने की वजह से इस पर रोक लगा दी गई थी। इस मूवी में कैटरीना कैफ ने पाकिस्तानी एजेंट का रोल प्ले किया था। कबीर खान ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था।

भाग मिल्खा भाग
भाग मिल्खा भाग मूवी को भी पाकिस्तान में पूरी तरह से रोक दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी पर रोक लगाई गई क्योंकि इसमें पाकिस्तानी प्लेयर्स को अनफेयर मीन्स का यूज करते हुए दिखाया गया था। इसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था।

गदर: एक प्रेम कथा
गदर मूवी को भी पाकिस्तान में रिलीज को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी ये मूवी पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई क्योंकि इसमें भारत-पाकिस्तान के पार्टीशन को लेकर बात की गई थी। हालांकि इस मूवी को भारत में बेहद पसंद किया गया। ये मूवी अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk