हालांकि इस बार सहायक अभिनेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतने वाली पैट्रिशिया आर्केट ने एक संवेदनशील मुद्दा उठा कर चर्चा को नया मोड़ दे दिया.

पैट्रिशिया ने हॉलीवुड में हीरोईनों को कम मेहनताना मिलने का मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा, "हर उस औरत के लिए जीने जन्म दिया, हर उस इंसान के लिए जिसने टैक्स दिया और अमेरिका का हर एक नागरिक। हम सबने दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. अब वक़्त आ गया है कि हम महिलाओं को पुरुषों के बराबर मेहनताना और अधिकार मिले."

यही हाल मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी है.

हॉलीवुड का मेहनताना तो नहीं पर फ़िल्म समीक्षक और बॉक्स ऑफ़िस ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने बताया बॉलीवुड के हीरो और हीरोइन का मेहनताना.

हीरो मेहनताना (लगभग) हीरोइन मेहनताना (लगभग)
शाहरूख़ ख़ान 55-60 करोड़ दीपिका पादुकोण 6-7 करोड़
सलमान ख़ान 65-70 करोड़ करीना कपूर 5-6 करोड़
आमिर ख़ान 55-60 करोड़ कटरीना कैफ़ 5-6 करोड़
रणबीर कपूर 20-25 करोड़ प्रियंका चोपड़ा 5-5.50 करोड़
रणवीर सिंह 14-15 करोड़ सोनाक्षी सिन्हा 2.30-3 करोड़

बॉलीवुड की हिरोइन्स फ़िल्मों में हीरो के मुक़ाबले बहुत कम समय के लिए दिखती हैं और उनका करियर भी लगभग सात से आठ साल का होता है.

हीरो फ़िल्म की हिरोइन्स से 10 गुना तो कमाते ही हैं और कई दशकों तक टिके रहते हैं.

International News inextlive from World News Desk