नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से एक मुलाक़ात के दौरान धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी जैसे कलाकारों ने कहा कि देशभक्ति से परिपूर्ण फ़िल्में बनाने की आड़ में ऐसी फ़िल्में नहीं बननी चाहिए जो किसी देश को कमज़ोर या आपत्तिजनक रूप में दर्शकों के सामने पेश करें.
इसके अलावा इन कलाकारों ने ये भी कहा कि दोनों ही देशों में शूटिंग के लिए माकूल माहौल होना ज़रूरी है ताकि भारत के कलाकार, पाकिस्तान और वहां के कलाकार भारत आसानी से आकर शूटिंग कर सकें.
ग़ौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल ज़िया-उल-हक़ से काफी अच्छे संबंध थे और ज़िया-उल-हक़ की बेटी ज़ेन ज़िया, शत्रुघ्न को अपना भाई मानती हैं.
सलमान-कटरीना आएंगे साथ-साथ ?
कभी एक दूसरे के बेहद नज़दीकी रहे सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. दोनों ने साथ में आख़िरी फ़िल्म 'एक था टाइगर' की थी जो दो साल पहले रिलीज़ हुई थी. लेकिन निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपनी आगामी फ़िल्म 'किक' के प्रमोशन के लिए सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ को साथ लाने की कोशिश में हैं.
'किक' में सलमान और जैकलीन फ़र्नांडिस की मुख्य भूमिका है लेकिन साजिद इसके लिए एक प्रमोशनल वीडियो बनाना चाहते हैं जिसमें वो कटरीना को लेना चाहते हैं.
साजिद के मुताबिक़, "सलमान और कटरीना साथ में बड़े प्यारे लगते हैं और इससे फ़िल्म के प्रचार में बड़ी मदद मिलेगी." कटरीना कैफ़ कथित तौर पर इन दिनों रणबीर कपूर के बेहद नज़दीक हैं.
शाहिद और ऋचा की 'दोस्ती'
शाहिद कपूर जब से बॉलीवुड में आए हैं तब से हिट फ़िल्मों की वजह से कम और अपने कथित अफ़ेयर्स के बारे में ज़्यादा चर्चा में रहते हैं. कुछ दिनों पहले तक उनकी सोनाक्षी सिन्हा से गहरी दोस्ती थी और दोनों को कई बार साथ में देखा गया. उसके बाद कुछ समय तक वो जैक़्लीन फ़र्नांडिस के नज़दीक रहे.
अब शाहिद कपूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ अपना ख़ासा वक़्त गुज़ार रहे हैं. दोनों के घर आमने-सामने वाली बिल्डिंग में हैं. दोनों अक्सर मिलते जुलते हैं और जिम भी साथ जाते हैं. इससे पहले शाहिद का नाम करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है.
International News inextlive from World News Desk