अक्सर आपके बारे में लोग कहते हैं कि आप बाकी लड़कियों से अलग हैं, क्या आपको ऐसा लगता है?
बिल्कुल भी नहीं. मैं भी बाकी लड़कियों की ही तरह ही हूं. लोगों को शायद ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि मेरे पास वो सब-कुछ करने की फ्रीडम है जो बाकी लड़कियों को नहीं मिलती है. मुझे बचपन से ही वो माहौल मिला है जहां ये सब चीजें लोग अपने आप सीख जाते हैं. मेरे डैड एक आर्मी ऑफिसर थे और एडवेंचर आर्मी किड की रगों में होता है.
बचपन में आपने कुछ ऐसा किया हो जिसके बाद आपको लगा कि हां अब मैं अलग हूं?
मैं क्लास में लडक़ों की पिटाई करती थी. मुझे याद है डैड साउथ अफ्रीका में पोस्टेड थे और दो साल तक मेरी वहां के स्कूल में पढ़ाई हुई. क्लास में जब लडक़े मुझे देखते तो बेकार के कमेंट्स करते. गुस्से में अकसर मैं उनको पीट देती थी.
Read more: VJ Bani-Girl with 20 tattoos
बाइक राइडिंग का चस्का कैसे लगा?
थैंक्स टु माई डैड. हमारे घर में एक बाइक थी जिस पर मैं अक्सर खेला करती थी. फिर एक दिन मेरे डैड ने पूछा कि अगर मैं राइडिंग करना चाहूं तो वो मुझे सिखा सकते हैं. यह सुन मैं खुश हो गई और तुरंत हां बोला. डैड ने ही मुझे राइडिंग की ट्रेनिंग दी और आज बाइक राइडिंग मेरा सबसे बड़ा शौक है. इस समय मेरे पास एक रॉयल एनफील्ड है जो मेरे लिए सबसे अजीज है. इट्स लाइक ए ह्रश्वलेजर फॉर मी.
आपकी शादी भी बाइक पर ही हुई थी.
जब मैंने अपने हसबैंड से यह आइडिया शेयर किया था तो एक बार को वो हंसे लेकिन बाद में वो भी इसमें शामिल हो गए. मैं अपनी शादी को सबसे यादगार दिन बनाना चाहती थी और बाइक पर विदाई ने इसे सबके लिए यादगार बना दिया.
बाइक राइडिंग के अलावा आप और क्या करती हैं?
ट्रैकिंग और वर्कआउट्स. मुझे याद है जब कभी भी डैड को छुट्टी मिलती थी तो हम सभी ऐसी जगह पर जाना पसंद करते थे जहां ट्रेकिंग करने का मौका हो. इसके अलावा रनिंग का भी शौक है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन डैड ने मुझे पांच घंटे तक की रनिंग करवाई है. जब सारे यंगस्टर्स फिल्में देखते और हैंगआउट करते थे तो मैं डैड के साथ रनिंग कर रही होती थी.
Read more: For Ami Shroff gender is no 'bar'
कोई ऐसा शौक जो अपने देश में पूरा न हो पाता हो?
रोलर कोस्टर राइड, मैं इसे बहुत मिस करती हूं. मेरा बस चले तो मैं हर शहर में एक थीम पार्क बनवा दूं जहां मैं और बाकी लड़कियां दिन में 15 से 17 बार रोलर कोस्टर राइड का मजा ले सकें.
इस वुमेंस डे पर बाकी लड़कियों के लिए कोई मैसेज?
बी पावरफुल एंड बी कांफिडेंट. हर वो काम करो जो आपको लगे कि नहीं ये काम करना चाहिए. इस बात की फिक्र मत करो कि तुम लडक़ी हो और दिल खोलकर लाइफ को एंज्वॉय करो.
Why did we choose her?
-क्योंकि गुल इंडियन वुमेन पॉवर का वो चेहरा बन गई हैं जो कार से नहीं बल्कि बाइक पर सफर करना पसंद करती है और किसी भी एडवेंचरस टास्क को पूरा करने से नहीं डरतीं.
-क्योंकि वह मानती हैं कि सभी लड़कियों को बेफिक्र होकर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीनी चाहिए.
Read more: For Archana Sardana sky is not the limit
Who is Gul Panag?
गुल शायद इंडियन वुमेन पॉवर का वो चेहरा बन गई हैं जो कार से नहीं बल्कि बाइक पर सफर करना पसंद करती है और किसी भी
एडवेंचरस टास्क को पूरा करने से नहीं डरती.
Women can do what we can’t!
'इस टॉपिक पर बात करना मुश्किल भी है और आसान भी. मुश्किल इसलिए क्योंकि वुमेन पॉवर के बारे में हर कोई बात नहीं कर सकता. लेकिन मेरे लिए यह आसान इसलिए
है क्योंकि मैंने इसे करीब से देखा है. मेरे घर में, वर्कलेस पर और हर कहीं, मैं हर दिन किसी न किसी ताकतवर महिला से रूबरू होता हूं. आप में से शायद कई ऐसे लोग होंगे जो अक्सर इस बात पर डिस्कशन करते रहते होंगे कि किसका काम ज्यादा ईजी है, एक महिला का या फिर एक पुरुष का. मुझे लगता है कि यह बकवास डिस्कशन है क्योंकि आप ऐसा करके किसी न किसी को कमजोर करते हैं. वो जो काम कर सकती हैं वो आज की इंडियन वुमेन न सिर्फ ताकतवर है बल्कि उसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस करना भी अच्छे से आता है. वो मेहनती है, इंटेलीजेंट है, अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही क्लीयर है और साथ ही ईमानदार भी है. मैंने तो उसका एडवेंचेरस साइड भी अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा है जहां वो बिना किसी डर के कोई भी स्टंट परफॉर्म कर जाती थी. मैं तो बहुत ही लकी हूं क्योंकि अब मैं एक बेटी का डैड भी हूं और मैं सारे इंडियन डैड्स से कहना चाहूंगा कि अपनी बेटियों को बहुत ही प्यार से रहिए क्योंकि वही आने वाली सोसायटी का फ्यूचर तय करेंगी. हमारी इंडियन वुमेन को इस वुमेन डे पर खिलाड़ी का सलाम!'
-अक्षय कुमार, बॉलीवुड एक्टर
National News inextlive from India News Desk