फोर्ब्स ने किस तरह किया चुनाव
मैग्जीन में तीस साल से कम उम्र के लोगों को ही शामिल किया गया है। फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 लिस्ट में किसी एक क्षेत्र के ही लोगों को लिस्ट में नहीं शामिल किया है। कला, संगीत, बिजनेस, मेडिकल,एजुकेशन, इंजीनियरिंग और मनोरंजन जगत के लोगों को अपने क्षेत्र से जुडे़ सराहनीय काम करने वाले लोगों को मैग्जीन ने टॉप 30 लिस्ट में शामिल करके सम्मान दिया है। भूमि अभी 28 साल की हैं और फोर्ब्स ने उन्हें शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया है। फोर्ब्स की लिस्ट में दो भारतीय नाम और शामिल हैं। मिथिला पालकर और विक्की कौशल। मिथिला वेब सिरीज में एक्टिंग करती हैं और विक्की बॉलीवुड फिल्म 'मसान ' में काम कर चुके हैं।
निर्देशन भी कर चुकी हैं भूमि
भूमि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म 'दम लगा कर हईशा' से की थी। एक्टिंग की लाइन में आने से पहले भूमि यश राज बैनर के साथ मिल कर सहायक निर्देशन भी कर चुकी हैं। फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए यश राज बैनर के साथ तीन बॉन्ड साइन किए। फिर एक के बाद एक शानदार फिल्में दीं। अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभ मंगल सावधान' में नजर आईं।
भूमि की आने वाली फिल्म
भूमि की 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दम लगा कर हईशा' के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का अवार्ड मिल चुका है। इसके बाद 2017 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और फिल्म शुभ मंगल सावधान में उम्दा अभिनय प्रदर्शन करके उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। भूमि की अगली आने वाली फिल्म 'सोनचिरैया' है। इन दिनों वो अपने कोस्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'सोनचिरैया' की शूटिंग में व्यत हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk