इस मशहूर अभिनेत्री का खुलासा कास्टिंग काउच को मना किया था तो 8 महीने तक नहीं मिला काम
features@inext.co.in
KANPUR: फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद 'कास्टिंग काउच' के इश्यू को लेकर कई एक्टर्स अपनी आवाज उठा चुके हैं। हाल ही में अदिति राव हैदरी ने भी कहा है कि वह भी इसका शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने इसके खिलाफ स्टैंड लिया था जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा था।
इस एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैं इसके खिलाफ खड़ी हो गई थी, मैंने अपना फैसला लिया और वहां से निकल गई। इसकी वजह से मैंने काम खोया और मैं रोई भी। मुझे काम खोने पर रोना नहीं आया बल्कि मैं इस बात पर रोई थी कि लड़कियों को किस तरह से ट्रीट किया जाता है।'
महीनों नहीं मिला काम
इस एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस इंसिडेंट के बाद मुझे करीब आठ महीनों तक काम नहीं मिला था पर मुझे लगता कि इसने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया। मैं समझ पाई कि मुझे कैसा काम करना है। 2013 मेरे लिए बहुत मुश्किल साल था क्योंकि इसी साल मैंने अपने फादर को खोया था। पर 2014 से चीजें बेहतर होनी शुरू हो गई।'
features@inext.co.in
KANPUR:फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद 'कास्टिंग काउच' के इश्यू को लेकर कई एक्टर्स अपनी आवाज उठा चुके हैं। हाल ही में अदिति राव हैदरी ने भी कहा है कि वह भी इसका शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने इसके खिलाफ स्टैंड लिया था जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा था।
A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on Jul 25, 2018 at 11:27am PDT
इस एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैं इसके खिलाफ खड़ी हो गई थी, मैंने अपना फैसला लिया और वहां से निकल गई। इसकी वजह से मैंने काम खोया और मैं रोई भी। मुझे काम खोने पर रोना नहीं आया बल्कि मैं इस बात पर रोई थी कि लड़कियों को किस तरह से ट्रीट किया जाता है।'
महीनों नहीं मिला काम
इस एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस इंसिडेंट के बाद मुझे करीब आठ महीनों तक काम नहीं मिला था पर मुझे लगता कि इसने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया। मैं समझ पाई कि मुझे कैसा काम करना है। 2013 मेरे लिए बहुत मुश्किल साल था क्योंकि इसी साल मैंने अपने फादर को खोया था। पर 2014 से चीजें बेहतर होनी शुरू हो गई।'
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK