लीडिंग लेडीज
अभिनेत्रियाँ जिनकी पैदाइश सन 1930-1965 में हुई थी वें करीबन 24 साल की उम्र तक शादी कर लेतीं थी जबकि सन 1975 के बाद जन्मीं अभिनेत्रियाँ 36 वर्ष तक विवाहित होना पसंद नहीं करतीं। माना जाता है कि आज की एक्ट्रेसेस पारिवारिक जीवन से ज्यादा महत्व अपने करियर को देतीं हैं।
पुरानी एक्ट्रेसेज का रिकॉर्ड :
जल्दी शादी की बात पर सबसे पहला नाम याद आता है ‘डिंपल कपाड़िया’ का। ये उन अभिनेत्रियों में से है जिन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया। उसके तुरंत बाद राजेश खन्ना से शादी कर ली। इस शादी ने डिंपल का करियर खत्म सा कर दिया था। वहीं ‘हेमा मालिनी’, जो कि जानी-मानी अभिनेत्री है। उन्होंने 31 साल की उम्र में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनना कुबूल किया। उसी तरह ‘श्रीदेवी’ जिन्हों ने 22 साल में गुचपुप तरीके से अपनी पहली शादी की और 33 साल में बोनी कपूर से दूसरी शादी की।
नई एक्ट्रेसेज का रिकॉर्ड :
अब बात उन अदाकाराओं की करते हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अभिनय करना शुरु किया। सबसे पहले है ‘करिश्मा कपूर’। जिन्होंने 29 वर्ष में शादी कर ली और अपना करियर खत्म कर दिया। वहीं ‘विद्या बालन’ है जिन्होनें 34 बरस की उम्र में सिद्धार्थ रॉय कपूर को अपना जीवनसाथी चुना। वह आज भी प्रसिद्ध अदाकाराओं में गिनी जाती है। वह काफी महिला केंद्रित फिल्मों में नजर आईं है। और अब देखें ‘बिपाशा बसु’ को जिन्होंने अपने कई अफेयर्स के बाद 43 की उम्र में करन सिंह ग्रोवर के साथ घर बसाया।
लीडिंग मैन
अब बात करते है अभिनेताओं की। सन 1920-1960 में पैदा हुए अभिनेता कुछ 30 साल के बाद विवाह करते थे जबकि 1965-1985 की पैदाइश के अभिनेता लगभग 25-27 की उम्र तक शादी कर लेते हैं। यहां एक दिलचस्प बात सामने आती है की अभिनेत्रियों की औसत शादी की उम्र बढ़ रही है वहीं अभिनेताओं की घट रही है। आज के एक्टर जल्दी सेटल होना चाहतें हैं। क्यों कि इससे उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ता।
पुराने एक्टर्स का रिकॉर्ड :
एक फिल्म में 10 रोल करने वाले ‘कमल हासन’ की 3 शादियॉं हईं। पहली 24 साल में, दूसरी 34 साल और तीसरी 53 साल में। वहीं राजेश खन्नाल और जितेन्द्र जैसे कलाकारों ने 32 साल की उम्र में शादी की। ‘अमिताभ बच्चन’ और ‘रजनीकांत’ जैसे बड़े कलाकार भी 31 साल में विवाहित हो गए। हालांकि इनका सिक्कार अभी भी चलता है।
नए एक्टर्स का रिकॉर्ड :
दूसरी ओर है नए एक्टूर्स जैसे कि ‘ऋतिक रोशन’ और ‘फरहान अख्तर’ ने 26 की उम्र में ही शादी कर ली। फिलहाल दोनों का तलाक हो चुका है। वहीं किंग खान यानी कि ‘शाहरुख’ और ‘आयुष्मान खुराना’ ने 25 की उम्र में अपने चाइल्डहुड फ्रेंडस से शादी की और आज भी साथ होकर खुश हैं। ‘धनुष’ ने 21 वर्ष में शादी की तो ‘शाहिद कपूर’ ने 33 वर्ष में। यह दोंनो तकरीबन एक ही उम्र के हैं।
Story By : Priya Barasia
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk