क्या है जानकारी
खबर है कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी को हाल ही में हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी के लिये उनके दिल में यह पुरस्कार एक खास जगह रखता है.
पुरस्कार प्रोत्साहित करते हैं
ऐसे में पुरस्कार लेकर नवाजुद्दीन का कहना है कि पुरस्कार अक्सर प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि वह खुद उत्तर प्रदेश से ही हैं इसलिए इस पुरस्कार के साथ उनका एक भावनात्मक जुड़ाव भी है. उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से इसकी चाह थी. खास तौर पर उस समय जब वह थिएटर के दिनों में अपने वरिष्ठ कलाकारों को यह जीतते हुये देखते थे. अब वह कहते हैं कि उनकी 18 सालों की मेहनत रंग लाई है.
नाटक से शुरू किया अभिनय
वह यह भी कहते हैं कि जब उन्होंने नाटक में अभिनय शुरू किया था, तब वह 25 साल के थे. वह 15 साल पहले मुंबई आये. ऐसे में शुरुआत के 10 सालों में उन्हें शायद ही कोई ऐसा काम मिला हो. 40 सैकेंड का किरदार निभाकर उन्होंने एक लंबा सफर तय किया. चीजें उनके सामने देर से आईं, लेकिन फिर भी वह काफी खुश हैं.
अब बरत रहे हैं सावधानी
वह कहते हैं कि आजकल उनकी ज्यादातर फिल्मों को आलोचकों से सराहना मिल रही है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में यह दिखाया भी जा रहा है. यह बात आपको और भी ज्यादा सतर्क बनाती है और जिम्मेदारियों को भी बढ़ाती है. उनका कहना है कि वह एक अभिनेता हैं और उनसे भी गलतियां होती हैं, लेकिन अब वह अपनी फिल्मों को बहुत सावधानी से चुन रहे हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk