यह फ़ैन हैं बिहार के रहने वाले 35 साल के संतोष राय।

2008 में गोविंदा ने 'हनी है तो मनी है' की शूटिंग के दौरान संतोष राय को थप्पड़ मार दिया था।

'गोविंदा के थप्पड़ के चलते शादी नहीं हुई'

जानिए संतोष राय के बारे में 10 बातें

1. 35 साल के संतोष की अब तक शादी नहीं हुई है. उनके मुताबिक़ उनकी शादी कई वजहों से नहीं हो पा रही जिसमें गोविंदा वाला वाक़या भी शामिल है।

2. इन्होंने कोलकाता में पढ़ाई की और फिर एक्टर बनने मुंबई आ गए।

3. संतोष मुंबई में मार्केटिंग की नौकरी करते थे।

'गोविंदा के थप्पड़ के चलते शादी नहीं हुई'

4. संतोष राय के पिता का कोलकाता में ट्रांसपोर्ट और होटल का बिज़नेस था।

5. 11 साल की उम्र से इन्होंने फ़िल्में देखना शुरू किया और सबसे पहले गोविंदा की फ़़िल्म 'मरते दम तक' देखी थी।

6. थप्पड़ की घटना उनके साथ मुंबई आने के एक महीने के अंदर ही हो गई।

7. संतोष के दो भाई और तीन बहनें हैं और वे परिवार में सबसे बड़े हैं और अपनी पूरी कमाई इन्होंने केस लड़ने में लगा दी।

'गोविंदा के थप्पड़ के चलते शादी नहीं हुई'

8. घर वालों ने इन्हें केस वापस लेने को भी कहा लेकिन वह अपने फ़ैसले पर अड़े रहे।

9. संतोष के मुताबिक़ उन्हें कई बार धमकाया भी गया और मामला अदालत के बाहर रफ़ा-दफ़ा करने की पेशकश भी की गई।

10. संतोष के मुताबिक़ उन्होंने यह केस आत्मसम्मान के लिए लड़ा।

पूर्व सांसद गोविंदा ने कहा कि वह अदालत का सम्मान करते हैं और फ़ैसले की कॉपी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

International News inextlive from World News Desk