वीडियो किया जारी
एक समाचार एजेंसी के अनुसार सेना के प्रवक्ता क्रिस ओलुकोलाडे ने एक बयान में कहा कि बोको हराम के सरगना अबुबकर शेकू के रूप में वीडियो में दिखने वाला आतंकी मोहम्मद बशीर उत्तरी बोर्नो राज्य के कोंडुगा इलाके में नाइजीरियाई सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया. इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में और भी कई लोग मारे गये, जिनमें सेना के कमांडर भी शामिल हैं. नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकवादी गुट बोको हराम ने सुरक्षा के लिये खतरा पैदा कर दिया है. वह नाइजीरिया में इस्लामिक कानून लागू करना चाहता है.
आतंकियों ने किया सरेंडर
प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने कुछ आतंकवादियों को हथियार सहित अरेस्ट कर लिया है. इसके अलावा बोर्नो राज्य के बिउ इलाके में 135 आतंकवादियों ने हथियार सहित सेना के सामने सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि अपने सरगना की मौत के बाद इन लड़ाकों के पास और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा था. इसलिये उन्होंने अपनी जान बचाने के लिये सरेंडर करना ही बेहतर समझा.
5 सालों में हजारों लोगों की हत्या
मूल रूप से पश्चिमी शिक्षा के विरोधी इस संगठन ने पिछले 5 सालों में हजारों लोगों की हत्या की है. इन संगठन ने पिछले कुछ महीनों में कई खतरनाक घटनाओं को अंजाम दिया है. इस साल अप्रैल में 200 स्कूली छात्राओं के अपहरण के बाद मुख्य रूप से चर्चा में आये बोको हराम के मुखिया शेकू ने 2009 में संगठन के मुखिया मोहम्मद युसूफ की मौत के बाद कमान संभाली थी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk