सबसे बड़ी सफलता

नाइजीरिया पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्व में एक आतंकी कैंप पर हमला करने के बाद मोहम्मद जकारी को पकड़ा गया. जकारी को इस आतंकी संगठन में मुख्य कसाई के नाम से भी जाना जाता है. पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि बौची राज्य के बाल्मो जंगल में शनिवार रात हुई कार्रवाई में जकारी को पकड़ा गया. वहीं जकारी का पकड़ा जाना हाल के वर्षो में बोको हराम के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी सफलता बताया जा रहा है. इस खतरनाक आतंकी ने हाल में महिलाओं और बच्चों समेत सात लोगों की हत्या कर दी थी.

ग्लोबल टेरेरिस्ट

पुलिस के अनुसार बाल्मो जंगल आतंकियों के कई ठिकानों में से एक है. देश के उत्तर-पूर्व में पांच साल के दौरान आतंकवाद के चलते करीब 10 हजार लोगों की जाने गई हैं. बौची में भी कई हमले हुए हैं. जकारी की बात करें तो ज्यादा लोग उसे नहीं पहचानते और ऐसी भी खबरें हैं कि वो बोको हराम से अलग हो गया था. उसके जैसे कई आतंकी अब अलग होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. बोको हराम की कमान फिलहाल अबूबकर शेकाऊ संभाल रहे हैं. यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी ने उसे ग्लोबल लेवल का टेरेरिस्ट घोषित कर रखा है.

जान पड़ सकती है जोखिम में

इससे पहले बोको हराम के नेता अबू बकर शेकाउ ने बोर्नो प्रांत के एक स्कूल से 14 अप्रैल को 230 से ज्यादा छात्राओं को किडनैप कर उन्हें बेचने की धमकी दी थी. आतंकवादी संगठन का कहना था कि वो लड़कियों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक सरकार उनके साथियों को जेल से रिहा नहीं करेगी. वहीं दूसरी ओर सरकार का कहना है कि, उसे किडनैप की गई छात्राओं के ठिकाने के बारे में जानकारी है. लेकिन वो बिना किसी प्लानिंग के कोई कदम नहीं उठा सकते हैं क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो इससे लड़कियों की जान जोखिम में पड़ सकती है.

International News inextlive from World News Desk