शिकागो (एपी)। बोइंग भारी नुकसान के कारण इस महीने अपने 737 मैक्स 8 विमान के प्रोडक्शन में कटौती करेगा। बता दें कि 737 मैक्स 8 विमान दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली फ्लाइट का मॉडल है, हाल ही में हुए दो विमान हादसों के बाद कंपनी को इसके उत्पादन में कटौती करने जैसा फैसला लेना पड़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अप्रैल के बीच से प्रति माह 52 फ्लाइट बनाने के बजाय सिर्फ 42 विमान बनाएगी, ताकि वह उड़ान कंट्रोल सॉफ्टवेयर को ठीक करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके, जिससे दुर्घटनाएं नहीं होंगी। हालांकि, कंपनी का यह कदम पूरी तरह से चौकाने वाला नहीं है। दुनिया भर के देशों द्वारा 737 मैक्स 8 विमान को बैन करने के बाद बोइंग ने पिछले महीने ही मैक्स की डिलीवरी को रोक दिया था।
खराब सेंसर रीडिंग के चलते फ्लाइट क्रैश
इंडोनेशिया और इथोपिया में विमान दुर्घटनाओं की शुरुआती रिपोर्ट में पाया गया कि खराब सेंसर रीडिंग ने विमान के एंटी-स्टॉल सिस्टम को प्रभावित किया, जिससे फ्लाइट दुर्घटना का शिकार हो गई। दोनों विमान के पायलटों ने ऑटोमेटेड सिस्टम को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन वह असमर्थ रहे। कुल मिलाकर, दुर्घटनाओं में 346 लोग मारे गए। बोइंग के खिलाफ पीड़ितों द्वारा मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही है। बोइंग ने यह भी घोषणा की है कि वह हवाई जहाज के डिजाइन और विकास की समीक्षा करने के लिए एक विशेष बोर्ड समिति बना रही है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि फ्लाइट के उत्पादन में कब तक कमी रखी जाएगी। बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद दुनिया भर के एयरलाइन्स कंपनियों ने इस विमान को खरीदने से इनकार कर दिया है। इससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। बाजार में बोइंग के शेयर आये दिन गिरते जा रहे हैं।
अलग जगहों पर हुई दुर्घटना
बता दें कि मार्च की शुरुआत में इथोपिया एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में सभी 157 लोग मारे गए, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के 21 अधिकारी भी शामिल थे। इसके अलावा एक अन्य बोइंग 737 मैक्स 8 विमान अक्टूबर में इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 189 लोग मारे गए थे।
International News inextlive from World News Desk