मंगलुरू (एएनआई)। मंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने सिद्धार्थ का शव बुधवार को तड़के बरामद कर लिया है। अभी शिनाख्त होनी बाकी है। हमने उनके परिवार को सूचना दे दी है। हम उनकी बाॅडी को वेनलाॅक अस्पताल ले जा रहे हैं। इस मामल में अभी जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उनका शव नेत्रा नदी के किनारे मंगलुरू के हौज बाजार के नजदीक पाया गया है।



एक दिन पहले हो गए थे लापता
पाॅपुलर काॅफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक-मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से एक दिन पहले ही लापता हो गए थे। 58 वर्षीय व्यवसायी वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद थे। इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि सिद्धार्थ को लास्ट टाइम सोमवार की शाम नेत्रवती पुल पर देखा गया था, जब वह यहां टहल रहे थे। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल के अनुसार, सिद्धार्थ सोमवार को बेंगलुरु से निकले थे। वे सकलेशपुर जा रहे थे।

 

National News inextlive from India News Desk