अपनी इस संभावित यात्रा के बारे में बताते हुए गेल्डॉफ़ ने कहा, "अंतरिक्ष में जाने वाला आयरलैंड का पहला व्यक्ति बनना एक सम्मानजनक और उत्तेजक अनुभव होगा."
इस यात्रा का आयोजन स्पेस एक्पीडीशन कॉरपोरेशन (एसएक्ससी) कर रहा है. एसएक्ससी की क़रीब 100 लोगों को साल 2014 में अंतरिक्ष में भेजने की योजना है.
अंतरिक्ष में जाने वाले इस विमान में एक टिकट की क़ीमत एक लाख डॉलर (क़रीब पैंसठ लाख रुपए) है.
इस यात्रा में दक्षिणी कैरिबियाई समुद्र के कुराकाओ से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाला पहला यात्री अंतरिक्ष में क़रीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
अन्य अंतरिक्ष यात्री
बॉब गेल्डॉफ़ के अलावा इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए नामांकन करा चुकी हस्तियों में डीजे आर्मिन वैन बूरेन और विक्टोरियाज़ सीक्रेट की मॉडल डाउटजेन क्रोएस भी शामिल हैं.
यह यात्रा दो सीटों वाले निजी अंतरिक्ष यान लिंक्स एक्स-टू से की जाएगी. इस यात्रा में जाने वाला यात्री सहायक चालक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करेगा.
इस तरह प्रत्येक अंतरिक्ष यात्री को सहायक चालक के रूप में अंतरिक्ष यात्रा का "सच्चा अनुभव" मिलेगा.
गेल्डॉफ़ इस हफ़्ते के अंत में नीदरलैंड्स स्थित स्पेस फ़्लाइट सिमुलेटर में इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए आवश्यक प्रशिक्षण लेना शुरू करेंगे.
यह उनके प्रशिक्षण का पहला चरण होगा.
International News inextlive from World News Desk