फिल्म : बॉब विस्वास
कलाकार ; अभिषेक बच्चन, चित्रांगदा सिंह, टीना देसाई, समारा तिजोरी
लेखक- सुजॉय घोष और राज वसंत
निर्देशक- दीया अन्नपूर्णा घोष
ओटीटी- जी5
रेटिंग : दो स्टार

क्या है कहानी
फिल्म की कहानी बॉब के कॉमा से निकल कर आने की कहानी से शुरू होती है, बॉब की पत्नी मेरी ( चित्रांगदा सिंह) हैं, बच्चा है, बेटी बेनी (सामरा ) , बॉब को कुछ याद नहीं, लेकिन उससे लगातार कॉन्ट्रैक्ट कीलिंग करवाई जा रही है, क्यों करवाई जा रही है, बॉब कैसे किलर बना, इसके पीछे कोई बैक स्टोरी नहीं है। फिर उसकी बेटी बेनी ड्रग माफियों के चंगुल में फंसती है। बॉब लगातार मर्डर कर रहा है, लेकिन उसे खुद को पता नहीं है वह क्यों ऐसा कर रहा है, अचानक उसे याद आता है कि उसने कहीं पैसे छुपा रखे हैं, फिर अचानक उसे अच्छाई के रास्ते जाना है, फिर अचानक कुछ ऐसा घटता है कि फिर से उसका सबकुछ बिखर जाता है। यह सब क्यों होता है इसके सवाल आप पूछें और कहीं बॉब आपको गोली से उड़ा दे तो, बेहतर है कि सवाल मन में रख कर इसे भूल जाइये, जैसे निर्देशक यह बात भूल गए हैं कि कहानी फिल्म रिलीज कब हुई थी और जब कहानी फिल्म का जिक्र आप लेकर आये हैं तो वहां 2020 लिखा है, फिर खुद की कहानी में वह साल नहीं। निर्देशक खुद ही कन्फ्यूज हैं।

क्या है अच्छा
कहानी का पैटर्न अच्छा था, बिल्ड अप अच्छा था, आगे कुछ तो होगा, ऐसी उम्मीद थी।

क्या है बुरा
कहानी में क्यों का जवाब नहीं है, डॉक्टर अंकल किरदार का जिक्र बार-बार होता है, लेकिन वह अंत में कहीं इस्टैब्लिश नहीं होता है। किरदारों पर काम नहीं किया गया है। बॉब क्यों किलर बना, ये सब सवाल के जवाब नहीं मिलने पर उलझन होती है।

अदाकारी
अभिषेक की मेहनत नजर आई है। लेकिन फिर भी ओरिजिनल बॉब सास्वत की छवि को वह धुमिल नहीं कर पाए हैं। इसलिए वह प्रभावित नहीं कर पाए हैं। चित्रांगदा के लिए कुछ भी नहीं था खास करने के लिए। समीरा ने अच्छा काम किया है।

वर्डिक्ट
कहानी के फैंस निराश होंगे, इसे सिर्फ एक इंडिविजुअल फिल्म के रूप में देखें तो शायद ठीक भी लगे

Review by: अनु वर्मा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk