इंतजार खत्म आ रहा है रिजल्ट
अजमेर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (राजस्थान बोर्ड) के अनुसार आज १२वी के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला है। जिससे आज सभी स्टूडेंट के चिंता की घड़ी समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जैसे-जैसे रिजल्ट डिक्लेयर होने की घड़िया करीब आ रही हैं उनके दिलों की धड़कने काफी तेज होती जा रही है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में शामिल हुए थे वह Rajasthan Board की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in,rajeresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 2017, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट बोर्ड के उपनिदेशक जनसंपर्क राजेन्द्र गुप्ता ने रविवार को बताया कि शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड कार्यालय में सोमवार को अपराह्न सवा बारह बजे परिणाम की घोषणा करेंगे।
इस साइट पर भी चेक करें
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) बोर्ड आज 12वीं (RBSE) के स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित करने की संभाबना है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषणा के तुरंत बाद रिजल्ट अपलोड कर करने की तयारी कर रही है। जिससे सभी स्टूडेंट यहां पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि इस अधिकारी वेबसाइट पर अधिक लोड होने से स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट जागरण जोश की की साइट पर भी चेक कर सकते है। यहां पर परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर http://rajasthan12.jagranjosh.com पर क्लिक करें। इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें और उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा। जिसमें उनकी सारी डिटेल होगी।
बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास किया है। इस साल आईसीएसई की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चली थी। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थ्ो। शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान वर्ग में 2 लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
How to RBSE 12th Results 2017
http://rajasthan12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।
How to RBSE 10th Results 2017 RBSE ww.rajeduboard.rajasthan.gov.in,rajeresults.nic.in result from jagranjosh.com :
1. Register on http://rajasthan12.jagranjosh.com
2. Students will get the updates on Board Exam Results
3. Result will be published on http://rajasthan12.jagranjosh.com
4. Students can check their results to fill Roll Number in given form
5. Download PDF and take the print
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- इसके अलावा स्टूडेंट वेबसाइट ww.rajeduboard.rajasthan.gov.in,rajeresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
- रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट मेन्यू पर क्लिक करें.
- इसके बाद 12वी का रिजल्ट देखने के लिए RBSE 12th Results 2017 पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले टैब में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर गेट रिजल्ट पर क्लिक करें.
National News inextlive from India News Desk