सात दिसंबर को होगी मीटिंग

प्रधानमंत्री ने दिसंबर महीने के पहले वीक में योजना आयोग को रिप्लेस करने वाले संगठन के नेचर और रोल पर विचार करना तय किया है. दरअसल पीएम मोदी ने अपनी इंडीपेंडेंस डे स्पीच पर योजना आयोग को खत्म करने, जनधन योजना और मेक इन इंडिया स्कीम लॉंच करने की बात कही थी. इसके बाद पीएम मेक इन इंडिया स्कीम और जनधन योजना को शुरू कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने अपकमिंग सात दिसंबर को देश के सभी चीफ मिनिस्टर्स की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में योजना आयोग को रिप्लेस करने वाली संस्था के स्वरूप और भूमिका पर चर्चा होने की संभावना है. गौरतलब है कि साल खत्म होते-होते प्रधानमंत्री इस संस्था के ब्लूप्रिंट पर अपनी मुहर लगाएंगे.

अभी नाम नही फाइनल

योजना आयोग की जगह लेने वाली संस्था के नाम को अभी तक फाइनल नही किया गया है. लेकिन प्रधानमंत्री ने इस संस्था के उद्देश्यों को पहले ही साफ कर दिया है. पीएम मोदी इस संस्था के द्वारा फेडरल स्ट्रक्चर को मजबूत करने, राज्य सरकारों में आगे बढ़ने की इच्छाओं को बल देने और यूथ के पोटेंशियल का अधिक से अधिक उपयोग करने आदि उद्देश्यों की पूर्ति करना चाहते हैं. इसके साथ ही नेचुरल रिर्सोसेज का ऑप्टिमम युटिलाइजेशन और राज्य सरकारों को ताकतवर बनाना शामिल है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk