जिन हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम युवकों से शादी की या इसके ठीक उलट होने वाली शादियों में धर्म परिवर्तन दूर की कौड़ी नज़र आती है.

अब मेरी कहानी ही लीजिए. (बस व्यंग्य से गुरेज़ वाले उत्तेजित न हो!)

ज़ुबैर अहमद के अनुभव

लव जिहाद के विरोधियों को मैं ये यक़ीन दिलाता हूँ कि वो ज़्यादा परेशान न हों क्योंकि अधिकतर लव जिहादी अपने मिशन में नाकाम हो रहे हैं.

मैंने एक हिंदू लड़की से शादी की थी, ये सोच कर कि मुसलमानों की 14 प्रतिशत आबादी में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी!

और ये भी कि धर्म परिवर्तन के सारे रास्ते कठिन हो गए हैं इसलिए लव जिहाद का सहारा लिया जाए.

ब्लॉग: मैं हूं अहमद,एक नाकाम 'लव जिहादी'

लेकिन जो लोग ऐसी शादियों को लव जिहाद कहते हैं उनके परिभाषा में मैं खरा नहीं उतरा.

मेरी 17 वर्षीय बेटी को ये सुनकर तकलीफ़ होगी कि उसके धर्म के लोग लव जिहाद जैसी सोच का सहारा लेकर समाज को बांटने पर तुले हैं.

अगर उनकी हरकतें जारी रहीं तो ये संभव है मेरी बेटी बड़ी होकर मेरे इस्लाम धर्म को अपना ले. तब शायद मेरी अपनी नाकामी पर अफ़सोस नहीं होगा.

मेरी बेटी का नाम उसकी शक्ल सब पर उसकी माँ के परिवार की छाप साफ़ दिखाई देती है. उसके नाम के आगे 'अहमद' नहीं जुड़ा है.

लव जिहादी की ऐसी संतान होती है क्या?

तो क्या मेरी पत्नी थी लव जिहादी?

ब्लॉग: मैं हूं अहमद,एक नाकाम 'लव जिहादी'

कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि मेरी पत्नी ही असली लव जिहादी थी, जिसने हमारी संतान के नाम के आगे मुसलमान नाम का साया तक नहीं पड़ने दिया.

मगर लव जिहादी तो केवल मुसलमान ही हो सकते हैं, नहीं?

मैंने बहुत कोशिश की थी कि मैं अपनी पत्नी पर मुस्लिम समाज का गहरा असर छोड़ूं, लेकिन हुआ इससे उलट.

इस नाकाम लव जिहादी की समाज में नाक इसलिए कटती है क्योंकि उसका रहन-सहन काफ़ी 'हिंदुआना' है.

संतुष्टि इस बात को देख कर होती है कि मेरी तरह ही मेरे कई दोस्त नाकाम लव जिहादी हैं.

एक मुस्लिम मित्र की हिंदू बीवी का हिंदू बेटा इस्लाम से कोसों दूर भागता है. जिहादी बाप पर क्या गुज़रती होगी?

हमारे एक और साथी हैं जिन्होंने अपनी हिंदू पत्नी को मुस्लिम नाम दे दिया और सोचा कि उनका जिहाद सफल हो गया.

लेकिन जब मोहल्ले के लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि केवल शादी के लिए नाम के वास्ते मुस्लमान करने से ये लव जिहाद क़ुबूल नहीं होगा तो उसने सब्र कर लिया कि वो एक असफल लव जिहादियों की सफ में शामिल हो गया है.

संतानें हिंदू

ब्लॉग: मैं हूं अहमद,एक नाकाम 'लव जिहादी'

मेरे विचार में नाकाम लव जिहादियों की संख्या काफी होगी. मगर अफ़सोस कि वो दोनों तरफ से मारे जाते हैं.

पहले जब वो शादी करना चाहते हैं तो उनके परिवार और समुदाय में मातम छा जाता है.

लड़की के घर वाले इस प्रेम विवाह को लव जिहाद समझने लगते है. अगर वो नहीं तो परिवार और हिन्दू समाज के कुछ गुट यही समझते हैं.

मेरे जैसे लव जिहादियों की नाकामी का आलम ये है कि मुस्लिम लड़कियां ताने देती रहती हैं कि अगर आप लोग हिंदू लड़कियों से शादी करेंगे तो मुस्लिम लड़कियों को लड़के कहाँ मिलेंगे?

लेकिन अगर हिंदू भी लव जिहादी हो सकते हैं तो वो अधिक कामयाब हैं. मेरे ऐसे कई हिंदू दोस्त हैं जिनकी पत्नियां मुस्लिम हैं और संतानें अधिकतर मामलों में हिन्दू.

मुझे ऐसा लगता है कि लव जिहाद के खिलाफ जिहाद छेड़ने वाले दल और उनकी सहयोगी संस्थाएं भी नाकाम जिहादियों की लाइन में शामिल होंगे, क्योंकि इस जिहाद के पीछे उनका उद्देश्य क्या है यह हिंदूओं की बहुमत आबादी को अच्छी तरह मालूम है.

Weird News inextlive from Odd News Desk