(1) लॉस्ट सीन नहीं दिखेगा
सबसे पहले आप फ्रेंड के लॉस्ट सीन का देखें। अगर यह दिखाई देता है तो उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है। लेकिन फ्रेंड का लॉस्ट सीन दिखाई नहीं दे रहा, तो समझ लीजिए कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया। हालांकि यह तरीका पूरी तरह ब्लॉकिंग की पूरी पुष्टि नहीं करता है। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स अपना लॉस्ट सीन हाइड करके रखते हैं।
(2) प्रोफाइल फोटो नहीं होगी चेंज
अगर किसी फ्रेंड ने आपको ब्लॉक किया है, तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर यानी कि (डीपी) नहीं दिखेगी। या फिर वही पुरानी पिक्चर शो होगी, जिस समय उसने आपको ब्लॉक किया होगा। अगर किसी फ्रेंड की प्रोफाइल पिक रिफ्रेश नहीं हो रही है तो समझ लीजिए आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
(3) मैसेज नहीं होंगे सेंड
किसी शख्स ने आपको ब्लॉक किया है और उसे आप मैसेज सेंड करते हैं तो वह मैसेज डिलीवर नहीं होगा। जैसे कि किसी फ्रेंड से चैट करते हैं, तो मैसेज सेंड होने पर एक टिक दिखाई देता है जबकि डिलीवर होने पर दो टिक नजर आते हैं। ब्लॉक वाली कंडीशन में आपको सिर्फ एक टिक नजर आएगा यानी कि जिसने आपको ब्लॉक किया है उसके पास आपका मैसेज नहीं पहुंचा।
(4) व्हॉट्सएप कॉल नहीं होगी
अगर आप व्हॉट्सएप कॉल करने की कोशिश करेंगे, तो यह कॉल नहीं जाएगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शख्स ने आपको ब्लॉक किया है।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk