पाकिस्तान सेना ने बीबीसी को बताया ये सैनिक भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे थे कि सड़क किनारे रखे गए बम का निशाना बने और इस विस्फोट में तीन सैनिक घायल भी हुए.
पाकिस्तान के सैन्य सूत्रों के अनुसार राहत कार्यों में लगे सैनिकों पर होने वाला ये सातवां हमला है, हालांकि ये पहला मौका है जब इस तरह के हमले में किसी की जान गई है.
बीते गुरुवार को भूकंप प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने वाले सेना के हेलीकॉप्टरों पर रॉकेट दागे गए.
अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस संगठन के अनुसार भूकंप प्रभावित इलाके के पास पहाड़ियों में सेना और बलूच अलगावादियों की झड़प भी हुई जिसमें 14 लोग मारे गए हैं, हालांकि इस दावे की सेना की तरफ से कोई पुष्टि नही हुई है.
पिछले महीने बलूचिस्तान में आए भूकंप से बड़े पैमाने पर तबारी हुई और वहां सेना राहत के काम में जुटी है.
International News inextlive from World News Desk