जेल से बाहर आते ही सीधे पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट
जोधपुर(आईएएनएस): 2 रातें जेल में बिताने के बाद सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में आज जमानत मिल गई। उन्हें 50 हजार के दो निजी मुचलकों जमानत दी गई। जमानत मिलने के बाद शाम को सलमान खान को जोधपुर जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही सलमान खान का काफिला भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। बता दें कि सलमान खान की दोनों पहनें पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुकी थीं। सलमान खान के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उनका चार्टर्ड प्लेन उड़ान के लिए तैयार था। एयरपोर्ट पहुंचते ही सलमान अपने परिवार के खास लोगों के साथ चार्टर्ड प्लेन में बैठकर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 7 बजे तक वो मुंबई पहुंच जाएंगे।
जमानत की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थीं सलमान की दोनों बहनें
आज सलमान खान की जमानत याचिका पर जोधपुर की जिला और सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान सलमान की बहनें अलवीरा और अर्पिता मौजूद रहीं। जज ने अभियोजन और बचाव के तर्कों को सुना। कोर्ट में करीब एक घंटे तक बहस चली। दोपहर लगभग 3 बजे कोर्ट ने सलमान की जमानत मंजूर कर दी। सलमान को जमानत मिलने की खबर आने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर सलमान के फैंस ने नाच गाकर खुशियां मनाना शुरु कर दिया।
बता दें कि मूवी "हम साथ साथ है" की शूटिंग के दौरान दो ब्लैकबक्स की हत्या के लिए सलमान को जोधपुर की एक अदालत ने दोषी ठहराया था। इसी मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी, जबकि उनके साथ आरोपी रहे सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को कोर्ट ने बरी कर दिया।
सलमान की जेल से रिहाई को लेकर जोधपुर में ही नहीं बल्कि मुंबई में भी उनके तमाम फैंस काफी बेचैन थे। मुंबई में भी तमाम फैंस बैनर पोस्टर लेकर सलमान के लिए अपना सपोर्ट दर्शाते रहे।
जोधपुर जेल के बाहर तो सलमान के फैंस ने उनकी रिहाई की खबर सुनकर जमकर खुशियां मनाईं। फूल उड़ाकर और पटाखे जलाकर जेल के बाहर खूब हुड़दंग हुआ। फैंस के जोश और हंगामे के चलते पुलिस को कई बार लाठियां भी पटकनी पड़ीं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk