बार्सिलोना में लांच हुआ था स्मार्टफोन
ब्लेकबैरी ने बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2015 में सैमसंग और एप्पल की टक्कर में अपना नया 'लीप' स्मार्टफोन लांच किया था. 4G टेक्नोलॉजी से लैस इस स्मार्टफोन को 275 यूएस डॉलर की कीमत में लांच किया गया था. खास बात यह है कि इस डिवाइस को यंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
आखिर इंडिया में भी हुआ लांच
ब्लेकबैरी ने इस डिवाइस को अब भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए अवेलेबल कराने का फैसला किया है. ब्लेकबैरी की स्मार्टफोन डिवाइसों के लिए प्रोफेशनल यूजर्स में खासी लोकप्रियता देखी जाती है. इसके लिए कंपनी ने इस डिवाइस में कुछ ऐसे फीचर्स डाले हैं जिससे प्रोफेशनल्स को अपने असाइनमेंट्स का ख्याल रखने में मदद मिलेगी.
क्या हैं डिवाइस की खूबियां
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk