एक फुलटच तो दूसरा कीपैड वाला
ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन शेन ने बताया कि, पिछले हैंडसेट प्रिव की सफलता के बाद कंपनी इस साल दो नए स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इसका कोई टाइम फ्रेम तय नहीं किया गया है। लेकिन जॉन का कहना है कि यह दोनों हैंडसेट डिजाइन में एक-दूसरे अलग होंगे। यानि कि पहला फुलटच डिस्प्ले के साथ आएगा, तो दूसरे हैंडसेट में क्वर्टी कीपैड मिलेगा। इनकी कीमत 20-26 हजार के बीच होगी।

तीन महीने में बिके 6 लाख हैंडसेट

ब्लैकबेरी का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन Priv था जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। इसकी कीमत 57,990 रुपये रखी गई थी। ब्लैकबेरी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में करीब 6 लाख Priv हैंडसेट बेचे गए थे, जोकि अनुमान के मुताबिक कम था।

ऐसा है प्रिव स्मार्टफोन
इसमें आपको 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं 1.8GHz hexa-core 64-bit Snapdragon 808 प्रोसेसर मिलेगी, जिसके साथ 3जीबी की रैम लगी हुई है। इसमें 18एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। इसमें 3,410 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी है। यह 4G LTE कनेक्टीविटी को सपोर्ट करता है। इसमें Schneider-Kreuznach ऑप्टिक्स, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल LED फ्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk