एंड्रायड वियर में एक्सेस होगा BBM
खबरों के मुताबिक, कनाडियन कंपनी ब्लैकबेरी बहुत जल्द एंड्रायड वियरेबल डिवाइस यूजर्स को एक शानदार तोहफा देने वाली है. कंपनी ने अपने मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग एप BBM को एंड्रायड वियर डिवाइस के लिये तैयार कर दिया है. इसकर मतलब अब सभी एंड्रायड स्मार्टवॉचेज में आपको BBM एप मिल जायेगा. हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि, यह BBM एप जिस तरह से मोबाइल पर एक्सेस होता है, उस तरह से एंड्रायड वियरेबल डिवाइस पर रन नहीं करेगा. बल्कि इस एप के कुछ कॉमन एक्टिविटीज ही रन हो सकेंगे. फिलहाल ब्लैकबेरी आने वाले समय में इसे अपडेट करने पर विचार कर सकती है.
कैसे करेगा काम
अब अगर BBM एप के फीचर्स पर बात करें तो, इसकी बदौलत एंड्रायड यूजर्स नये BBM मैसेजेस पढ़ सकते हैं. वहीं इसके साथ ही आप इसका क्विक रिस्पांस कर सकते हैं. हालांकि एंड्रायड स्मार्टवॉच यूजर्स के लिये यह एक कॉमन प्रैक्टिस होगी, लेकिन यह एप यूजर्स को काफी सहूलियत उपलबध करायेगा. इसके अलावा यूजर्स अन्य एंड्रायड वियर डिवाइस यूजर्स के पास डायरेक्ट इनवाइट मैसेज भेज सकते हैं.
सभी प्लेटफॉर्म पर हुआ शुरु
आपको बताते चलें कि जब ब्लैकबेरी कंपनी ने अपने इस BBM एप की शुरुआत की तो यह काफी पॉपुलर होने लगा. हालांकि शुरुआत में यह सिर्फ ब्लैकबेरी यूजर्स के लिये तैयार किया गया था, लेकिन अक्टूबर 2013 में इसे एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिये खोल दिया गया. फिलहाल यह ब्लैकबेरी यूजर्स के साथ ही एंड्रायड यूजर्स को भी खूब भाने लगा. कंपनी ने बाद में धीरे-धीरे इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया और यह यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk