कालेधन पर बड़ा खुलासा
कालेधन के मुद्दे पर एक अंग्रेजी अखबार ने खुलासा करते हुए बताया कि एचएसबीसी बैंक में 1195 भारतीयों के खाते में 25400 करोड़ रुपये का कालाधन जमा है. इस लिस्ट में उन 628 लोगों के नाम भी शामिल हैं जिनके बारे में सूचना पहले प्रसारित की गई थी. अगर बात करें बड़े नामों की तो इस लिस्ट में अंबानी बंधुओं के मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी, वर्मन परिवार, अनुराग डालमिया, नरेश गोयल, अनु टंडन, संदीप टंडन, यशोबर्धन बिड़ला, प्रदीप खेतान और महिमा चौधरी आदि का नाम शामिल है.
सरकार करेगी 60 नामों को खुलासा
केंद्र सरकार इन 1195 नामों में से 60 नामों के बारे में सूचना जारी कर सकती है. हालांकि इन नामों को इस खुलासे में शामिल किया गया है. लेकिन सरकार ने अभी तक इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है. केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार इन 60 नामों में देश के बड़े बिजनेस लीडर्स का नाम हो सकता है. इसके साथ ही इस लिस्ट में 1500 से 1600 करोड़ रुपये की राशि हो सकती है. इसके अलावा केंद्र सरकार इन नामों को आयकर विभाग को सौंप सकती है.
जानें कालेधन के 20 खाताधारक
1. मुकेश अंबानी- 164.92 करोड़
2. अनिल अंबानी-164.92 करोड़ रूपये
3. नरेश गोयल-116 करोड़ रूपये
4. वर्मन परिवार, डाबर- 77.5 करोड़ रूपये
5. अनुराग डालमिया, डालमिया- 59.5 करोड़ रूपये
6. मनु छाबरिया परिवार- 874 करोड़ रूपये
7. महेश टीकमदास थरानी- 251.7 करोड़ रूपये
8. अनु टंडन, पूर्व कांग्रेस सांसद- रकम का खुलासा नहीं
9. संदीप टंडन, पूर्व आईआरएस- 166.1 करोड़ रूपये
10. श्रवण-शिल्पी गुप्ता- 209.56 करोड़ रूपये
11. एस एम नंदा, सुरेश नंदा-14.2 करोड़ रूपये
12. भद्र श्याम कोठारी परिवार- 195.6 करोड़ रूपये
13. सुभाष वसंत साठे, इंद्राणी साठे- 4.64 करोड़ रूपये
14. स्मिता ठाकरे, बाल ठाकरे की बहू- 64 लाख रूपये
15. परनीत कौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री- रकम का खुलासा नहीं
16. नीलम नारायण राणे, नीलेश राणे- रकम का खुलासा नहीं
17. सुरिंदर कपूर- 2.51 करोड़ रूपये
18. यशोवर्धन बिड़ला, चेयरमैन, यश बिड़ला ग्रुप- रकम का खुलासा नहीं
19. प्रदीप खेतान, हैग्रीव खेतान- खेतान कंपनी के मालिक- रकम का खुलासा नहीं
20. महिमा चौधरी, बॉलीवुड अभिनेत्री- रकम का खुलासा नहींHindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk