नई दिल्ली (एएनआई)। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने कहा है कि सभी निर्दलीय विधायकों ने बिना किसी शर्त के भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता 1926 से आरएसएस के साथ जुड़े थे, जनसंघ के टिकट पर उन्होंने आजादी के बाद देश का पहला आम चुनाव लड़ा था।' वहीं हरियाणा के पृथला विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना समर्थन दे रहा हूं। मैं जेपी नड्डा जी से मिला हूं।' बता दें कि इसी बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी दिल्ली में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। नड्डा से मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा, 'मैं आशावादी हूं और हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं।'
छह विधायकों ने की बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक छह निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और पार्टी को समर्थन देने की बात कही है। पांच विधायकों में धर्मपाल गोदान, नयनपाल रावत, रंजीत सिंह, सोमबीर सांगवान, गोपाल कांडा, और राकेश दौलताबाद शामिल हैं। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को सीटें मिली हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए पार्टी को 46 सीटों की जरुरत है। अब तक छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है। इसलिए, भारतीय जनता पार्टी ही राज्य में सरकार बनाएगी।
National News inextlive from India News Desk