जयपुर(ANI)। Coronavirus India Update: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि कि वह और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर लिया है ताकि वह और उनके आसपास वाले कोरोनावायरस के संभावित संक्रमण से बचे रहें। बता दें कि बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग 'बेबी डॉल' गाने वाली फेमस सिंगर कनिका कपूर ने शुक्रवार को यह घोषित किया है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। हाल ही में लखनऊ की एक पार्टी में वसुंधरा राजे उनके बेटे दुष्यंत सिंह कनिका कपूर से मिले थे और अब कनिका में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की खबर सुनते ही वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
वसुंधरा राजे ने यह ट्वीट किया है कि लखनऊ में उन्होंने और उनके बेटे ने एक पार्टी के दौरान कनिका कपूर से मुलाकात की थी और अब जबकि कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसलिए सावधानी और सुरक्षा को देखते हुए मैं और मेरे बेटे ने तत्काल प्रभाव से खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन यानी सबसे अलग कर लिया है और हम सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
हाल ही में लंदन से लौटीं थीं कनिका
कनिका कपूर अभी हाल ही में लंदन से वापस लौटी हैं और शुक्रवार को किए गए टेस्ट में वो कोरोना से पॉजिटिव पाई गईं। बता दें कि कनिका ऐसी पहली सेलिब्रिटी हैं जिनमें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। उनके मुताबिक उन्हें कई दिनों से फ्लू महसूस हो रहा था जब मैंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन है और मेडिकल देखरेख में चल रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर कनिका ने किया खुलासा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि कनिका कपूर ने कथित रूप से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री एयरपोर्ट अथॉरिटी से छिपाई और अथॉरिटी के स्क्रीनिंग प्रोसीजर को धोखा दिया। हालांकि कनिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है कि यह जानकारी गलत है। 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर नॉर्मल प्रोसीजर के तहत उनकी जांच की गई थी, लेकिन उनमें करीब 4 दिन पहले ही कोरोना के सिस्टम डिवेलप हुए।
कनिका के साथ डिनर करने वाले दुष्यंत सिंह बाद में मिले राष्ट्रपति से
बता दें कि बीजेपी लीडर दुष्यंत सिंह जोकि कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद थे वो इसके बाद 17 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सुबह के नाश्ते के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश व राजस्थान से आए तमाम सांसदों से भी मिले थे। यह जानकारी राष्ट्रपति के टि्वटर हैंडल से दी गई है। इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति से हाथ मिला रहे हैं।
Attended breakfast hosted by Hon&यble President Kovind ji along with Members of Parliament from Uttar Pradesh & Rajasthan at Rashtrapati Bhavan this morning.
— Dushyant Singh (@DushyantDholpur) March 18, 2020
आज माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा राजस्थान व उत्तरप्रदेश के सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/qEITrLWk2L
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 200 के पार
बता दें कि अब तक भारत में 206 लोग कोराना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और पूरी दुनिया में अब तक 2 लाख 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से इनफेक्टेड हुए हैं। जबकि 8778 लोगों की जान कोरोनावायरस ले चुका है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर जारी की गई है।
अनुप्रिया पटेल भी सेल्फ आइसोलेशन में
हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में कोरोना संक्रमित बालीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए सांसद दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह की तरह सेल्फ आइसोलेशन ले लिया है। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी। उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़ आइसोलेसन में जा रही हूँ। सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करूँगी ।
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) March 20, 2020
National News inextlive from India News Desk