लखनऊ (पीटीआई)। कानपुर की महाराजपुर सीट से जीत के बाद बीजेपी के दिग्गज विधायक सतीश महाना ने स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा के सूत्रों ने कहा कि महाना नामांकन दाखिल करने वाले अकेले उम्मीदवार थे। नामांकन की समय सीमा दोपहर 2 बजे तक थी। महाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मौजूद थे।
महाना आठवीं बार बने विधायक
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानसभा स्पीकर के चुनाव की तारीख 29 मार्च तय की है। महाना महाराजपुर विधानसभा सीट से आठवीं बार विधायक चुने गए। पिछली सरकार में वे औद्योगिक विकास मंत्री थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुल 403 में से 255 सीटें जीती थी। बीजेपी की गठबंधन पार्टी अपना दल को 12 सीटें और निषाद पार्टी को छह सीटें मिली। उत्तर प्रदेश में बराबर की टक्कर देने वाली सपा को 111 सीटें मिली। राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव बीएसपी को छह सीटें मिलीं। इसके अलावा कांग्रेस ने दो सीटें, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने दो और बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट जीती थी।
National News inextlive from India News Desk