दौड़कर उनके मुंह पर मुक्का जड़ा दिया
खबरों की मानें तो झारखंड में भाजपा नेता राजधनी यादव की गाड़ी में नेमप्लेट लगी थी। उनकी गाड़ी लातेहार के एसपी ऑफिस के पास खड़ी थी। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) एफ. बारला की नजर उनकी गाड़ी पर पड़ गई। उन्होंने सरकारी आदेश के तहत और उसका पालन करते हुए उनकी गाड़ी से नेमप्लेट हटवाने के लिए रुक गए। अफसर के साथ मौजूद डीटीओ के कर्मचारी गाड़ी का नेमप्लेट हटा रहे थे तभी अचानक से बीजेपी नेता का गुस्सा बढ़ गया। वह दौड़ते हुए आए और फोन पर बात कर रहे परिवहन अधिकारी एफ. बारला की ओर झपट पड़े और उनके मुंह पर मुक्का जड़ दिया।




सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
खास बात तो यह है कि इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह राजधनी यादव डीटीओ से कह रहे हैं कि किसके आदेश से नेमप्लेट हवा रहे हो। इतना ही नहीं, वे उससे पूछते हैं कि तुमने नोटिस दिया था क्या? इस पर डीटीओ कहते हैं कि अखबार में निकलवाया जा चुका है। बतादें कि इस हाथापाई में और नेता द्वारा धक्का दिए जाने से डीटीओ बारला चोटिल हो गए। नेता द्वारा अफसर पर हाथ उठाने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

अब पहली स्नो कार रेसर बनी शरमीन, ये हैं जम्मू-कश्मीर की पहली महिलाएं जिन्होंने मर्दों को दी टक्कर

 

National News inextlive from India News Desk