कानपुर। लोकसभा चुनाव के दाैरान पश्चिम बंगाल में हालात काफी गंभीर है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो था। इस दाैरान रोड शो में भी काफी हिंसा हुई। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में काफी रोष है और उन्होंने अब दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पश्चिम बंगाल को बचाने की गुहार की जा रही
बीजेपी नेता आज इस हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतरे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और विजय गोयल भी मौजूद भी माैजूद हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व वहां बड़ी संख्या में माैजूद कार्यकर्ताओं के हाथों में काले रंग की तख्तियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल को बचाने की गुहार की जा रही है।
प्रियंका सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हुई रिहा! ममता बनर्जी की ये फोटो शेयर करना पड़ गया महंगापीएम मोदी बोले, 'दीदी' को भारत नहीं पाकिस्तान के पीएम को पीएम मानने में है गर्व
मारपीट हुई संग आगजनी की घटनाएं भी हुई
बतादें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर हिंसा हुई। खबरों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के बीच मारपीट हुई। आगजनी की घटनाएं भी हुई। इस दाैरान यहां पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालातों पर काबू पाने की कोशिश की। इस दाैरान कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई है।
National News inextlive from India News Desk