निरीक्षण के बाद ऐसा पाया गया
आज आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दावा किया सात फरवरी को होने वाले चुनाव में बीजेपी गड़बड़ करेगी. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी की मदद का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली छावनी में करीब चार मशीनों के निरीक्षण के बाद ऐसा पाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी बटन दबाया गया, उससे बीजेपी के चुनाव चिह्न की बत्ती जल उठी. ऐसे मे साफ है कि हर बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जाएगा. हालांकि अभी बीजेपी ने इस पूरे मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया है.

 

ईवीएम का निरीक्षण किया जाता
अरविंद ने कहा कि ऐसे में तो साफ है कि बीजेपी हर बूथ पर ईवीएम में छेड़छाड़ करा रही है. बीजेपी चुनाव से जुड़े हर कार्य में अपनी तानाशाही चला रही है. ईवीएम से छेड़छाड़ तो बस महज बानगी है. वहीं निरीक्षण के बारे में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव से पहले ईवीएम का निरीक्षण किया जाता है. इसमें सबसे खास बात तो यह है कि उस समय मशीनों की रैंडम जांच के लिए जन प्रतिनिधियों को भी साथ रखा जाता है. हालांकि चुनाव अधिकारियों की तरफ से अभी कोई शिकायत मिलने की संभावना नहीं है.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk