नई दिल्ली (पीटीआई)। भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की आज होने वाली बैठक को आम चुनाव से पहले की आखिरी बैठक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुआई में हो रही इस बैठक में बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मीटिंग लोकसभा और तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम है। बैठक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में होने की संभावना है।
इन मुद्दों पर हो सकती चर्चा
आज दिनभर चलने वाले मुख्यमंत्री सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष बीजेपी राज्यों के हालातों का ब्यौरा लेने के साथ ही मुख्यमंत्रियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं। बैठक में पिछली बैठक में मुख्यमंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों पर भी बातचीत होने के साथ ही राज्यों में उनके किए कामों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा इसमें 2019 लोकसभा चुनावों और साल के अंत तक पार्टी शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी।
एक लाख लोगों का गृह प्रवेश कराएंगे पीएम मोदी
पोस्ट ऑफिस का होगा देश में सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क, पीएम मोदी शुरू करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
National News inextlive from India News Desk