कार्यालय के अंदर घुस आए
किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहीं पर बेदी का चुनाव कार्यालय भी है. हमले में घायल कार्यकर्ताओं ने बताया कि करीब 200-250 वकील नारेबाजी करते हुए कार्यालय के अंदर घुस आए. साथ ही कहने लगे बोले कि तुम लोग आम आदमी के खिलाफ हो तो अब झेलो. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर विरोध करना है तो बाहर जाकर करें लेकिन वह नहीं मानें और तोड़फोड़ शूरू कर दी. हमले में काफी लोग घायल हो गए हैं. हमले की जानकारी होने पर किरण बेदी घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची और घटना की कड़ी निंदा की.

 

वकीलों पर लाठीचार्ज करवाया
माना जा रहा है कि किरण बेदी के सीएम पद का उम्मीदवार होने से दिल्ली के वकील काफी नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक वकीलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया था, लेकिन जब बीजेपी ने बेदी को उम्मीदवार बना दिया तो वकील भड़क गए हैं. इसके पीछे का कारण बेदी का पिछला रिकार्ड माना जा रहा है. गौरतलब है कि 17 साल पहले किरण बेदी जब दिल्ली की डीसीपी थीं, उन दिनों उन्होंने वकीलों पर लाठीचार्ज करवाया था. ऐसे में अब वकील एकजुट होकर किरण बेदी की खिलाफत करने को तैयार हो गए हैं.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk