लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इस दाैरान भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान ने आरोप लगाया कि नौगांवा सादात विधानसभा उपचुनाव में फर्जी वोटिंग हो रही है। उन्होंने मांग की कि बुर्का पहनने वालों को चेहरे का पर्दा हटाया जाए ताकि उनकी पहचान का मिलान किया जा सके। चौहान ने मांग की कि इस प्रकार के फर्जी मतदान को रोका जाना चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। फर्जी वोटिंग चल रही है, लेकिन प्रशासन यह समझने में असमर्थ है। हम बार-बार यह कह रहे हैं, लेकिन कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है।
घूंघट हटाने के बाद ही मतदान किया जाना चाहिए
भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान ने सुझाव दिया कि चेहरे से नकाब यानी कि घूंघट हटाने के बाद ही मतदान किया जाना चाहिए ताकि पहचान मतदाता कार्ड के साथ मिलान की जा सके। यह एक सही प्रकि्रया है। इस आरोप को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने पीटीआई से कहा कि वह आरोपों पर गौर करेंगे। कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन के बाद अमरोहा जिले की नौगांव सादात सीट खाली हो गई। भाजपा ने उनकी पत्नी संगीता चौहान को उपचुनाव में सहानुभूति वोटों से भुनाने की उम्मीद लगाई है। नौगांव सादात सीट उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
National News inextlive from India News Desk