अमरीकी राज्य टेनेसी में दिखी मीलों लंबी बादलों की विचित्र सुरंग
कानपुर। बरसात बंद होने के बाद या उसके दौरान आसमान में बादलों द्वारा बनी हुई कई रंगो वाली तमाम अजीबोगरीब आकृतियां हम सभी को हैरान करते रहते हैं, पर अमेरिका के टेनिसी स्टेट में बादलों ने ऐसा रंग रूप बनाया कि तमाम लोग शॉक्ड हो गए या उन्हें डर लगने लगा। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोग उस वक्त बहुत ज्यादा हैरान रह गए जब उन्हें आसमान में बहुत कम ऊंचाई पर उड़न तश्तरी जैसे दिखने वाले सुरंगनुमा बादल दिखाई दिए। कई किलोमीटर लंबी बादलों की यह सुरंग किसी भी तरह इस धरती की नहीं लग रही थी। मीलों दूर तक क्षितिज को छूती दिखाई दे रही बादलों की इस सुरंग को देखकर लोगों को तमाम डरावने एहसास हो रहे थे। तमाम लोगों ने इसकी तस्वीरें ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिर ये कैसे बादल हैं और इनसे कोई खतरा तो नहीं है?
बादलों के इस अजीब रूप को वैज्ञानिकों ने नाम दिया 'रोल क्लाउड'
सिलेंडर या फिर कहें कि सुरंग के आकार के इन बादलों को 'रोल क्लाउड' के नाम से जाना जाता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन बादलों को लेकर अमरीकी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन्हें 'roll cloud' कहा जाता है और इस तरह का बादलों का आकार आमतौर पर किसी बड़े तूफान के आने के पहले ही बनता है। टेनेसी में आ रहा एक तूफान जब आते आते रुक गया तो ऐेसे बादलों का ऐसा आकार सामने आया। धरती के लिए बड़ा खतरा जैसे दिखने वाले इन बादलों को पहली बार पिछले साल देखा गया था इसके बाद वर्ल्ड मौसम विज्ञान के क्लाउड एटलस ने इन बादलों को ऑफिशियली नाम दे दिया 'रोल क्लाउड'। अमेरिकी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक जब तूफान आने वाला होता है तो उससे पहले नमी वाली गर्म हवा ऊपर की ओर उठती है लेकिन वह जब तक ठंडी हो उससे पहले ही वो कभी कभी बादलों का ऐसा आकार बना देती है, जो वाकई चौंकाने वाला लगता है।
कई जगह तो बादलों की यह सुरंग दिखी आग जैसी खतरनाक
टेनेसी स्टेट के कई इलाकों में दिखे रोल क्लाउड ने तो वाकई सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। यूं तो तमाम इलाकों में रोड क्लाउड की यह सुरंग सफेद रंग ही दिखाई दे रही थी लेकिन कुछ इलाकों में तो शाम के वक्त ढलते सूरज ने इस सुरंग को और भी ज्यादा खौफनाक बना दिया था। काले और नारंगी रंग के मिश्रण से रंगी यह सुरंग देखकर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछे कि क्या यह फटने वाला है। वाकई यह नजारा देखकर शायद आपके मन में भी कुछ ऐसा ही सवाल आएगा
सालों बाद धरती के इतने नजदीक आ रहा है 'मंगल ग्रह'! देखने से चूकना मत
यह विशालकाय ब्लैक होल एक तारे को खाए जा रहा है, सूर्य से 2 करोड़ गुना ज्यादा है इसकी ताकत!
इस कैमरे द्वारा देख सकेंगे दीवार के आर पार, फिल्मों का झूठ आज हो गया सच!
International News inextlive from World News Desk