फेसबुक से नहीं कर सकेंगे लॉग इन

यह साइट यूजर्स को यूआरएल को शॉर्ट करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से लॉग इन करने की परमिशन देती है. साइट हैक होने की पॉसिबिलिटी को देखते हुए साइट मेनेजर्स ने सभी यूजर्स का फेसबुक से लॉग इन डिसकनेक्ट कर दिया है. हालांकि कंपनी ने यूजर्स को साइट रिस्टोर होने पर फिर से एकाउंट एक्टिवेट करने की प्रॉसेस बताई है.

ट्विटर से भी नही चलेगी

यह साइट ट्विटर से भी लॉग इन प्रोवाइड कराती है. साइट ने यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स को बचाने के लिए ट्विटर के एकाउंट्स भी डिसकनेक्ट कर दिए है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk