कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Salman Khan Murder Planning: लास्ट टू लास्ट मंथ अप्रैल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुबह-सुबह फायरिंग हुई थी, ये तो आपको याद ही होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि सलमान खान के मर्डर की प्लानिंग करीब 70 लोग मिलकर कर रहे थे, वो भी पिछले 8 महीने से? जी हां, इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने आरोप पत्र में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जैसे की पिछले साल अगस्त से ही बिश्नोई गैंग सलमान खान के हर मूमेंट पर नजर रख रही थी, कि वो कब फिल्म सिटी जाते हैं, कब बांद्रा वाले घर में होते हैं, कब अपने पनवेल वाले फार्म हाउस जाते हैं साथ ही वो कब और कहां ट्रैवल करते हैं, आदि। सलमान खान के हर एक मूमेंट पर पिछले 8 महीनों से काफी बारीकी से नजर रखी जा रही थी।
पाकिस्तान से आए थे हथियार
पुलिस ने अपने आरोप पत्र में बताया कि, इस मर्डर को प्लान करने के लिए बिश्नोई गैंग का एक आदमी खुद पाकिस्तान जाकर एके-47, एम 16 और एके-92 लेकर आया था, जिसके यूज सलमान को मारने के लिए किया जाता। इस मर्डर के लिए शूटरों को 25 लाख रुपये की सुपारी भी दी गई थी। इस पूरे मर्डर को लॉरेंस बिश्नोई, अमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार ने 8 महीने तक प्लान किया था।
बिश्नोई गैंग के कई मेंबर्स गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई मेंबर्स को अरेस्ट कर लिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गुजरात से गिरफ्तार गौरव भाटिया उर्फ नहाई उर्फ संदीप बिश्नोई, संभाजीनगर से गिरफ्तार वास्पी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार जिशान जकरुल हसन उर्फ जावेद खान और दीपल हवा उर्फ जान वाल्मीकि जैसे नाम शामिल हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk