'दाग'- राखी गुलजार के लीड रोल वाली 'दाग' पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने नायिका राखी को "चांदनी" नाम दिया था। ये एक लव ट्रांयगल था जिसमें राखी के साथ शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना भी थे। फिल्म थॅमस हार्डी के उपन्यास द मेयर ऑफ केस्टर ब्रिज पर बेस्ड थी।
'सिलसिला'- दूसरी बार यश चोपड़ा ने जब अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा को लेकर फिल्म 'सिलसिला' का निर्देशन किया तो उसमें रेखा का नाम "चांदनी" रखा। ये फिल्म भी एक लव ट्रायंगल थी और कहते हैं कि ये रेखा, अमिताभ और जया की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी।
जब दिशा पटानी की ये तस्वीरें हो गईं वायरल
'फासले'- इसके बाद सुनील दत्त, रेखा, फरहा नाज और रोहन कपूर को लेकर यश चोपड़ा ने फिल्म 'फासले' बनाई जो दो पढ़ियों के बीच आपसी टकराव और प्यार में कुछ भी कर गुजरने की जिद्द को लेकर बनी हुई फिल्म थी। इस फिल्म में फराह का नाम "चांदनी" था।
बोल्ड ड्रेस में मलाइका दिख रहीं थीं बेहद खूबसूरत, लेकिन लोगों को नहीं हुआ बर्दाश्त, टि्वटर पर निकाली भड़ास
'चांदनी'- यश चोपड़ा को चांदनी नाम से किस कदर लगाव था इसका सारी दुनिया कोपता चला जब उन्होंने अपनी चौथी फिल्म में नायिका श्रीदेवी को ही "चांदनी" नाम नही दिया बल्कि फिल्म का ही नाम 'चांदनी' रख दिया। ऋषी कपूर, विनोद खन्ना और श्री देवी को लेकर बनी ये फिल्म और उसके गाने सब बहुत हिट हुए थे।
जानें क्या था देव आनंद के काला कोट पहनने पर पाबंदी का सच
'दाग'- राखी गुलजार के लीड रोल वाली 'दाग' पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने नायिका राखी को "चांदनी" नाम दिया था। ये एक लव ट्रांयगल था जिसमें राखी के साथ शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना भी थे। फिल्म थॅमस हार्डी के उपन्यास द मेयर ऑफ केस्टर ब्रिज पर बेस्ड थी।
'सिलसिला'- दूसरी बार यश चोपड़ा ने जब अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा को लेकर फिल्म 'सिलसिला' का निर्देशन किया तो उसमें रेखा का नाम "चांदनी" रखा। ये फिल्म भी एक लव ट्रायंगल थी और कहते हैं कि ये रेखा, अमिताभ और जया की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी।
'फासले'- इसके बाद सुनील दत्त, रेखा, फरहा नाज और रोहन कपूर को लेकर यश चोपड़ा ने फिल्म 'फासले' बनाई जो दो पढ़ियों के बीच आपसी टकराव और प्यार में कुछ भी कर गुजरने की जिद्द को लेकर बनी हुई फिल्म थी। इस फिल्म में फराह का नाम "चांदनी" था।
'चांदनी'- यश चोपड़ा को चांदनी नाम से किस कदर लगाव था इसका सारी दुनिया कोपता चला जब उन्होंने अपनी चौथी फिल्म में नायिका श्रीदेवी को ही "चांदनी" नाम नही दिया बल्कि फिल्म का ही नाम 'चांदनी' रख दिया। ऋषी कपूर, विनोद खन्ना और श्री देवी को लेकर बनी ये फिल्म और उसके गाने सब बहुत हिट हुए थे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk