मारीसा मेयर
मेयर, जो इस समय Yahoo की CEO हैं. 2012 जुलाई में ये पद पाने से पहले मारीसा ने 1999 में बतौर 20वीं कर्मचारी गूगल को ज्वाइन किया था. एक सर्च इंजन कंपनी में पहली महिला इंजीनियर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली थीं मारीसा मेयर. इनको बाद में बतौर प्रोडक्टर मैनेजर प्रमोट कर दिया गया. उसके बाद वह कंज्यूमर वेब प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर बन गईं. इनके योगदान ने गूगल के होम पेजेस को काफी दशर्नीय बना दिया. 2005 में सर्च प्रोडक्ट्स की वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद इन्होंने Google Search में की रोल्स, Google Images, Google News, Google Maps, Google Books, Google Product Search, Google Toolbar, iGoogle और Gmail सभी का गहराई के साथ निरीक्षण किया और इनमें उचित बदलाव भी किए. 20 मई 2013 को मेयर ने Yahoo का नेतृत्व संभाला. 2013 जुलाई में Yahoo ने राजस्व में गिरावट की, लेकिन मुनाफे में वृद्धि की सूचना दी. यह मुनाफा बीते साल की अपेक्षा ज्यादा था. सितंबर 2013 में Yahoo की ओर से इस बात की जानकारी मिली कि इसके स्टॉक प्राइस मेयर के ज्वाइन करने के बाद बीते 14 महीने की अपेक्षा डबल हो गए हैं. अब फाइनली मारीसा मेयर 2014 में सबसे ज्यादा ताकतवर बिजनेसवुमेन की श्रेणी में 16 नंबर पर पहुंच गईं. इसी के साथ ही फॉर्च्यून की ओर से इन्हें 6वें नंबर पर गिना गया.
वर्जीनिया रोमेटी
वर्जीनिया 'जिनी' रोमेटी. IBM की वर्तमान चेयरमैन, प्रेसिडेंट और CEO. वर्जीनिया 1981 में कंपनी को बतौर सिस्टम इंजीनियर ज्वाइन करने वाली पहली महिला थीं. इसके बाद वह 1991 में टेक कंपनी के कंस्लटिंग ग्रुप की सदस्य बन गईं. 2009 में वह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स, मार्केटिंग व स्ट्रैटेजी की ग्रुप एक्जेक्यूटिव बन गईं. उस समय IBM की तरक्की का पूरा क्रेडिट वर्जीनिया को दिया गया. बीतें दस सालों से इनका नाम फॉरच्यून मैग्ज़ीन के 50 सबसे शक्तिशाली बिजनेस वुमेन में गिना जाता रहा है. 2012, 2013 और 2014 में ये पहले स्थान पर रहीं. इसके अलावा फोर्ब्स मैग्ज़ीन के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में भी इनकी गिनती रही है.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें दुनिया की कुछ कामयाब महिलाओं को
जेके रोलिंग
प्रसिद्ध नॉवेल 'हैरी पॉटर' की लेखिका जेके रोलिंग ने साहित्य के क्षेत्र में अपना नाम खूब जमाया. रोलिंग यूनाइटेड किंगडम में £ 238m से अधिक की बिक्री के साथ अब तक की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली लेखिका रही हैं. फोर्ब्स ने इन्हें 2007 में 48वीं सबसे ज्यादा ताकतवर सेलीब्रिटी के रूप में गिना. इनकी लिखी हैरी पॉटर की सीरीज इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब रही. उनकी इस किताब पर फिल्म भी बनी है, जो बच्चों व दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
आरियाना हफिन्गटन
यह ग्रीक-अमेरिकन लेखिका 'The Huffington Post' की सह-संस्थापक और एडीटर-इन-चीफ हैं. हफिन्गटन ने 2003 में कैलीफोर्निया के चुनाव में राज्यपाल के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार की भी भूमिका निभाई. इन्हें मीडिया जगत में सबसे प्रभावशाली महिलाओं की पहली सूची में 12वें पावदान पर अपनी जगह बनाई. इसके अलावा फोर्ब्स की ओर से इन्हें 2014 में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 52वें स्थान पर रखा गया.
नीना टंडन
कोलम्बिया यूनीवर्सिटी से Ph.D. रिसर्चर नीना टंडन, कोलम्बिया की ही स्टेम सेल्स और टिशु इंजीनियरिंग लैब में काम करती हैं. यहां इन्होंने ही हार्ट अटैक के मरीजों के दिल में खराब पार्ट को सही करने के लिए कार्डियक टिशु को विकसित किया. टंडन ने प्रत्यारोपण के लिए जीवित हृदय भी बनाया. नीना टंडन न्यूयॉर्क शहर में कूपर यूनियन की अपनी ग्रेजुएटिंग क्लास में 38 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के बीच खास चार महिलाओं में से एक थीं.
सुसान वोजिस्किी
वर्तमान में YouTube की CEO इससे पहले 1999 में गूगल की पहली मार्केटिंग मैनेजर थीं. इससे भी पहले सुसान सांता क्लारा में इंटेल के मार्केटिंग विभाग में काम करती थीं. इसके अलावा वह Bain & Company और R.B. Webber & Company में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के पद पर रही हैं. सुसान ने गूगल का सबसे पहला डूडल बनाया था. इसके अलावा इन्होंने ही गूगल की ओर से गूगल बुक और गूगल इमेजेस की सफलतापूर्वक शुरुआत में विशेष योगदान दिया था.
मैरी बारा
जनरल मोटर्स की चीफ एक्जेक्यूटिव ऑफीसर मैरी को मेजर ग्लोबल ऑटोमेकर की पहली CEO बनने का सम्मान प्राप्त हुआ. इन्होंने 1980 में एक फर्म में अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर co-op स्टूडेंट की. बारा ने Detroit/Hamtramck प्लांट की मैनेजर बनकर इंजीनियरिंग और प्रशासनिक पदों की एक वैरायटी प्रस्तुत की.
Hindi News from Business News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk