दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल
दिनेश भारत के विकेट कीपर बैट्समैन हैं, जबकि दीपिका भारत की एक बेहतरीन स्क्वैश प्लेयर हैं. अलग-अलग खेलों से मिला ये जोड़ा नवंबर 2013 में एकदूसरे मिला और दोनों इंगेज्ड हो गए. तब से अब तक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
सानिया भारत की बेहतरीन टेनिस स्टार हैं. वहीं शोएब पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और टीम के पूर्व के कप्तान भी. एक-दूसरे से मिलने और लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद 12 अप्रैल, 2010 में दोनों ने शादी कर ली.
रोजर फेडरर और मीरका वैवरीनेक
रोजर फ़ेडरर एक व्यवसायिक स्विस टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनकी वर्तमान में एटीपी वरीयता 2 है. उनके नाम 2 फ़रवरी 2004 से 17 अगस्त 2008 तक 237 हफ़्तों तक प्रथम वरीयता पर रहने का रिकॉर्ड है. वहीं मीरका स्विट्जरलैंड की पूर्व टेनिस प्लेयर हैं. दोनों एक दूसरे से 2000 में गर्मियों में होने वाले समर ओलंपिक के दौरान मिले. इसके बाद दोनों ने 11 अप्रैल 2009 को शादी कर ली. अब दोनों के दो जुड़वा बेटियां हैं.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, खेल जगत के इन सुपर पावर कपल्स को
टाइगर वुड्स और लिंडसी वोन
एल्ड्रिक टोंट टाइगर वुड्स अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं. इनकी आज तक की उपलब्धियां उन्हें अब तक का सर्वाधिक सफल गोल्फ खिलाड़ी बनाती हैं. वहीं लिंडसी दुनिया की कप अल्पाइन स्की रेसर हैं, जो यूनाईटेड स्टेट की स्की टीम से भी मोर्चा ले चुकी हैं. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद ये जोड़ा मई 2015 में एकदूसरे से अलग भी हो गया.
आंद्रे आगासी और स्टेफी ग्रेफ
इस हाई प्रोफाइल टेनिस कपल ने एक दूसरे को 1999 में यूएस ओपेन के दौरान डेट करना शुरू किया था. उसके बाद 2001 अक्टूबर में दोनों की शादी हो गई. आंद्रे अब रिटायर्ड टेनिस प्लेयर हैं, जो कभी दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हुआ करते थे. वहीं स्टेफी रिटायर्ड जर्मन टेनिस प्लेयर हैं. स्टेफी भी अपने समय में दुनिया की नंबर वन टेनिस प्लेयर थीं.
रोरी मैकलोरी और कैरोलिन वोज़नियाकी
उत्तरी आयलैंडवासी रोरी दुनिया के नंबर वन प्रोफेशनल गोल्फर हैं. वहीं कैरोलिन दुनिया की पूर्व नंबर वन टेनिस प्लेयर हैं. दोनों एक-दूसरे को तीन साल तक डेट करते रहे और फाइनली 2014 में दोनों एकदूसरे से अलग हो गए.
मारिया सारापोवा और साशा
मारिया यूरीएवना शारापोवा का जन्म तत्कालीन सोवियत संघ और वर्तमान रूस के साइबेरिया प्रांत में हुआ था. 1993 में छह साल की उम्र में शारापोवा बेहतर भविष्य की तलाश में पिता यूरी के साथ रूस छोड़कर अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में चली गई थीं. मारिया रशियन टेनिस प्लेयर हैं. वहीं साशा बास्केटबॉल प्लेयर हैं. इन्होंने NBA में लॉस एंजेलिस के लिए खेला था. दोनों ने एकदूसरे को अक्टूबर 2009 में डेट करना शुरू किया और 2012 में एकदूसरे से अलग होने से पहले दोनों इंगेज्ड भी हो चुके थे.
किम क्लिस्र्ट्स और ब्रायन लिंच
किम बेल्जियन टेनिस प्लेयर और विश्व की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी रही हैं. वहीं ब्रायन अमेरिकन बास्केट बॉल प्लेयर थे. इन्होंने यूरोप में कई मैच खेले. दोनों ने 13 जुलाई 2007 को एकदूसरे से शादी कर ली.
मारियन जोन्स और ओबाडेल थॉम्पसन
ओबाडेल पूर्व बारबाडोस धावक हैं. वह बारबाडोस से पहले अकेले ओलंपिक मेडल जीतने वाले धावक हुए. 2000 में होने वाली उस 100 मीटर की रेस में इन्होंने कांस्य पदक जीता. वहीं जोन्स पूर्व पूर्व विश्व चैंपियन और फील्ड एथलीट हैं. वह पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर भी हैं. दोनों ने 24 फरवरी 2007 को एकदूसरे का हाथ थामा और अब दोनों के तीन बच्चे भी हैं.
नोमार और मिया हैम
इस जोड़े ने 2001 में एकदूसरे को डेट करना शुरू किया और 2003 नवंबर में दोनों की शादी हो गई. अब फिलहाल 11 साल से दोनों एक दूसरे के साथ हैं. मिया रिटायर्ड प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर हैं और नोमार रिटायर्ड अमेरिकन सॉकर प्लेयर हैं.
डेनिका पैट्रिक और रिकी स्टेनहाउस जूनियर
रिकी 2013 में NASCAR के रंगरूट उम्मीदवार हैं. यह दो बार राज राष्ट्रव्यापी श्रृंखला चैंपियन भी बन चुके हैं. वहीं डेनिका भी NASCAR ड्राइवर हैं. ये ऐसी पहली महिला हुईं थीं जिन्होंने इंडी कार सीरीज में रेस जीती थी. 25 जनवरी, 2013 से दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
एडम स्कॉट और अन्ना इवानोविक
अन्ना इवानोविक विश्व की पूर्व नंबर वन टेनिस प्लेयर रही हैं. वहीं एडम ऑस्ट्रेलियन प्रोफेशनल गोल्फर हैं, जो खासतौर पर PGA टूर के लिए खेलते हैं. इस जोड़े ने एक दूसरे को 2010 में डेट करना शुरू किया, लेकिन दोनों उसी साल सितंबर में एकदूसरे से अलग भी हो गए. दोनों 2011 में फिर से एक हुए और बीते साल ही फिर से अलग भी हो गए.
Hindi News from Sports News Desk