अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
क्या आप जानते हैं कि बचपन में ए आर रहमान दूरदर्शन के 'वंडर बलून' पर नजर आए थे। इस शो के दौरान ये नन्हे रहमान काफी पॉपुलर भी हुए थे। उनकी पॉपुलैरिटी का कारण था कि वो नन्हा सा बच्चा एक समय में 4 की-बोर्ड को एकसाथ बजा सकता था।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
रहमान के कॅरियर का सपना था कि वो कम्प्यूटर इंजीनियर बनें, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। अब देखिए अगर वो कम्प्यूटर इंजीनियर बन जाते तो भला दुनिया को 'हम्मा-हम्मा' कराने वाला ये बेस्ट म्यूजिक कंपोजर कैसे मिलता।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
2013 में कनाडा में ओंटारियो शहर के मरखम में सड़क का नाम रहमान के नाम पर रखा गया। सड़क का नाम 'अल्लाह रखा रहमान स्ट्रीट' रखा गया है। इसके साथ ही कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां पर रहमान के नाम पर एक सड़क का नाम रखा गया है।  

पढ़ें इसे भी : दीपिका ने ‘ऐश्वर्या’ से डेब्यू किया, समझ नहीं आया फिर तो पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
आपको ये भी जानकर ताज्जुब होगा कि रहमान और उनके बेटे आमीन का जन्मदिन एक ही दिन होता है, 6 जनवरी को।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
'स्लमडॉग मिलेनियर' के अलावा ए आर रहमान ने और भी कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए अपना बेस्ट दिया है। इनमें '127 Hours' और 'Lord Of Wars' सबसे खास हैं।

पढ़ें इसे भी : Birthday special: दीपिका पादुकोण के ये वीडियो याद हैं आपको


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
2007 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से रहमान को 'इंडियन ऑफ द ईयर फॉर कॉट्रीब्यूशन टू पॉपुलर म्यूजिक' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

   
अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
रहमान के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'जय हो' को पहले सलमान खान की फिल्म 'युवराज' के लिए कम्पोज किया गया था।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
वो की-बोर्ड जिसको रहमान अपनी टीनएज के दौरान बजाया करते थे, आज भी चेन्नई के उनके स्टूडियो में देखने को मिल जाएगा।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
हां, हालांकि आज रहमान एक इंटरनेशनल फेम बन चुके हैं। हॉलीवुड तक में इनके नाम का डंका बजता है। इतना फेमस होने के बावजूद आज भी वह उस साउथ इंडियन इंडस्ट्री के लिए काम करना नहीं भूलते, जहां से इन्होंने शुरुआत की थी।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
रहमान अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 14 फिल्म फेयर साउथ अवॉर्ड जीत चुके हैं। अब तक कुल 138 नॉमिनेशंस में वह 117 अवॉर्ड्स अपने नाम करा चुके हैं।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
रहमान ऐसे पहले एशियन हैं जिन्होंने एक ही साल में दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं।

पढ़ें इसे भी : शाहिद-करीना का तो नहीं चला देखना होगा सैफ की बेटी सारा व शाहिद के भाई का अफेयर कितना लंबा चलेगा


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
वॉटर कंपनी 'द वॉल्विक' के कर्मशियल के लिए ए आर रहमान के फिल्म 'बॉम्बे' के संगीत को इस्तेमाल किया गया था।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
एयरटेल की सिग्नेचर ट्यून को रहमान ने ही कम्पोज किया था। आपको बता दें कि उनकी ये ट्यून अब वर्ल्ड फेमस हो चुकी हैं। इसके अलावा वो 2011 में GQ के लेजेंड के तौर पर भी लोगों के सामने आए।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
2009 में फिल्म 'लगान' के लिए रहमान के साउंड ट्रैक को Amazon.com के 'द 100 ग्रेटेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम ऑफ ऑल टाइम' लिस्ट में शामिल किया गया।


अच्‍छा हुआ ए आर रहमान कंप्‍यूटर इंजीनियर नहीं बने
2009 में टाइम मैग्जीन ने ए आर रहमान को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk