जब फरदीन बने प्लेबैक सिंगर
बॉलीवुड में फरदीन खान का नाम एक ऎसे अभिनेता के रूप में लिया जाता है जिन्होंने अपने स्टाइलिश अभिनय से दर्शको के बीच एक खास पहचान बनाई है. पिता फिरोज खान की ही तरह फरदीन ने भी पढ़ाई के बाद अपना कैरियर फिल्मों में ही बनाने का निर्णय किया. फरदीन के अंदर अकूत प्रतिभायें छिपी हैं. जिसका उदाहरण है कि फरदीन सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्िक प्लेबैक सिंगर भी हैं. उन्होंने 2002 में प्लेबैक सिंगिंग कर बॉलीवुड में अपनी कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने फिल्म कुछ तुम कहो कुछ हम कहें में सिंगिंग की. इसके बाद उन्होंने 2004 में दो फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. जिसमें फिल्म देव और फिल्म फिदा शामिल हैं. गोविन्द निहलानी द्वारा निर्देशित देव फिल्म फरदीन खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में फरदीन को अमिताभ बच्चन और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकारो के साथ काम करने का अवसर भी मिला.
ये हैं फरदीन की खास फिल्में
फरदीन ने 1998 में प्रदर्शित अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म प्रेम अगन से की. इसके बाद साल 2000 में फरदीन को रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में काम करने का अवसर मिला. इस फिल्म में फरदीन ने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों अपना दीवना बना दिया. इसके बाद जाने माने निर्देशक अनुपम श्याम निर्देशित 2001 में आयी फिल्म लव के लिये कुछ भी करेगा में फरदीन ने जबरदस्त अभिनया किया. इस फिल्म में उनके साथ अफताब शिवदसानी और सैफ अली खान भी रहे. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आयी थी. साल 2002 में प्रदर्शित फिल्म भूत में एक बार फिर से फरदीन को राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का अवसर मिला. हालांकि पहले की तरह यह फिल्म भी कुछ खास जादू नहीं कर पायी, लेकिन दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रही. इसके बाद साल 2005 में प्रदर्शित फिल्म नो इंट्री फरदीन खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी. बोनी कपूर निर्मित इस फिल्म के जरिए फरदीन ने अपने कॉमिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. नो इंट्री टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी. इसके बाद साल दो साल बाद उन्होंने एक और जोरदार फिल्म दी. 2007 में प्रदर्शित फिल्म हे बेबी फरदीन के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुयी. इसके बाद 2009 में अभिनेता अजय देवगन के साथ फरदीन की फिल्म ऑल द बेस्ट भी रिलीज हुयी. कॉमेडी से भरी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयी.
बेस्ट डेब्यू एक्टर का खिताब मिला
फरदीन के पिता फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता-निर्माता-निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं. फरदीन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1998 में प्रदर्शित अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म प्रेम अगन से की. हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं थी, पर फरदीन खान को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का खिताब मिला था. हालांकि अभी फरदीन का करियर कुछ खास उपलब्धियां नहीं हासिल कर पाया था कि एक जोर का झटका लगा. 2001 में फरदीन खान को कोकीन का सेवन करने के लिए और नशीली साम्रगी रखने के लिए गिरफ्तार किया गया. इस कांड के बाद फरदीन की चमक और फीकी पड़ गयी. फरदीन ने 2005 में मुमताज की बेटी नताशा माधवानी को अपनी जीवन संगिनी के रूप में स्वीकार किया. इसके बाद नताशा ने 13 दिसंबर 2013 में डियानी इसाबेल खान के रूप में एक बेटी को जन्म दिया. फरदीन ने जय-वीरू, ऑल द बेस्ट, लाइफ पाटर्नर, एसिड फैकट्री जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. दुल्हा मिल गया नो इंट्री,प्यार तूने कया किया, हम हो गये आपके, कितने दूर कितने पास, ओम जय जगदीश भी उनकी अहम फिल्मों में हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk