बिग बी शुभकामना देते वक्त हुए भावुक
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'एक समय था जब पिता पुत्र का हाथ थाम कर चलता था, अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को'। इस कैप्सन के साथ अभिषेक की कुछ तस्वीरें भी उन्होंाने ट्विटर पर शेयर कीं।
बॉलीवुड में ऐसे रखा कदम
अभिषेक बच्चन ने अपना फिल्मी करियर साल 2000 फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ शुरु किया था। इस फिल्म में उनकी को स्टार करीना कपूर थीं। ये करीना की भी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म कुछ खास बिजनेस तो नहीं कर पाई पर लोगों ने अभिषेक के अभिनय को काफी पसंद किया। साल 2005 में अभिषेक की फिल्म ब्लफमास्टर आई थी जिसमें उनकी को स्टार प्रियंका चोपडा थीं। इसमें उन्होंने फिल्म का टाईटल सांग गाया था जिसे खूब पसंद किया गया।
बचपन में थी ये गंभीर बीमारी
21 दिसंबर 2007 को आमिर खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी 'तारे जमीं पर'। इस फिल्म में नन्हें कलाकार दर्शिल सफारी डिसलेक्सिया नामक बीमारी से ग्रसित होते हैं। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन भी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं।
बनना था बिजनेसमैन
अभिषेक 5 फरवरी 1976 में बच्चन परिवार में जन्म लिया। अपनी पढा़ई मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल और बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढा़ई पूरी की। अभिषेक एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनना चाहते थे। इसके लिए यूएस की बोस्टन यूनिवर्सिटी से कोर्स करने लगे। कोर्स के दौरान उनको एक्टिंग करने का शौक लग गया और पढा़ई बीच में ही छोड़ कर एक्टर बनने मुंबई आ गए। उनके इस फैसले में घरवाले भी साथ रहे।
ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
बॉलीवुड की हिट फिल्म धूम-2 की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या रॉय के साथ काम करते- करते उन्हें पसंद करने लगे। दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे। फिल्म गुरु की रिलीज के वक्त दोनों ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया और फिस साल 2004 में शादी कर ली। अभिषेक की एक बेटी भी है अराध्या।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk