1957 में फिल्म फैशन से अपने करियर का डेब्यु करने वाले मनोज कुमार का ओरिजनल नेम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. अपनी पैट्रियाटिक फिल्मों के चलते वे भारत कुमार के नाम से भी फेमस हुए.
करीब 6 ऑलमोस्ट फ्लॉप फिल्में देने के बाद 1962 में आयी फिल्म हरियाली और रास्ता में उन्हें पहली बड़ी सक्सेज हासिल हुई. मनोज कुमार ने अपने करियर की शुरूआत रोमांटिक हीरो के तौर पर की लेकिन उनकी पहचान पैट्रियाटिक हीरो के रूप ही लोगों को याद है, हालाकि बतौर रोमांटिक हीरो भी उन्हें कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं.
मनोज कुमार को करीब 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्डस की डिफरेंट कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला जिसमें से उन्होंने 7 बार इसे जीता. मनोज कुमार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड, मध्य प्रदेश गॉरमेंट की ओर से नेशनल किशोर कुमार सम्मान, महाराष्ट्र गॉरमेंट की ओर से नेशनल राज कपूर अवॉर्ड और दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की ओर से फलक रत्न अवॉर्ड के अलावा पदम श्री से भी ऑनर किया जा चुका है. मनोज कुमार एक्टर डायरेक्टर होने के साथ ही स्टोरी राइटर भी हैं.
अपनी हथेली से फेस को ढक कर इंटेस लुक देना मनोज कुमार का ट्रेडमार्क स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका था. इसी स्टाइल की वजह से वो आज के सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ बड़ी कंट्रोवर्सी में भी उलझे. अपनी फराह खान डायरेक्टेड 2008 में आयी फिल्म ओम शांति ओम में किंग खान ने उनके इसी अंदाज को कॉमिक तरीके से यूज किया जिस पर खफा मनोज कुमार ने उन पर 100 करोड़ का डिफमेशन केस कर दिया. बाद में शाहरुख के माफी मांगने और सीन डिलीट करने के वादे पर मनोज कुमार ने केस वापस ले लिया. लेकिन 2013 में ओम शांति ओम जापान में दोबारा रिलीज हुई और उसमें से ये सीन डिलीट ना करने पर मनोज कुमार बहुत ज्यादा नाराज हुए और उन्होंने वापस लीगल केस किया. आज भी मनोज और शाहरुख के रिलेशन नॉमर्ल नहीं हुए हैं.
इन दिनों मनोज कुमार का एक ही ड्रीम है कि वे अपने ग्रांड सन वंश, जो उनके बड़े बेटे सिंगर विशाल कुमार के बेटे हैं, को एक्टर बनते देंखें. मनोज को कहना है कि वंश एक ट्रेंड एक्टर हैं और वो चाहते हैं कि कोई फिल्ममेकर उसे अपनी फिल्म में कास्ट करे. अब 77 साल की एज में वो केवल अपने ग्रांड किड्स के लिए ही सब कुछ करते हैं यहां तक कि अपना बर्थडे केक भी इन्हीं बच्चों की खुशी के लिए ही कट करते हैं.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk