लीडिंग एक्ट्रेस में एक:
अमृता सिंह एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह अपने समय की लीडिंग एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं। अमृता सिंह अभिनेता सैफ-अली खान की पहली पत्नी हैं। 9 फरवरी 1958 को एक सिख परिवार में जन्मीं अमृता सिंह बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं। इनके पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह और मां का नाम रुख्शाना सुलतान था। अमृता सिंह को हिंदी अंग्रेजी और पंजाबी भाषा अच्छे से आती है।
लवस्टोरी काफी अलग:
अभिनेत्री अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी। हालांकि बाद में दो बच्चे होने के बाद तलाक भी हो गया था। इनकी लवस्टोरी काफी अलग रही है। सैफ अमृता की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब अमृता बॉलीवुड में टॉप की हिरोइन हुआ करती थीं। जब कि सैफ फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। तभी 33 साल की अमृता और 21 साल के सैफ एक दूसरे को पसंद करने लगे।
पहली डेट पर ही किस:
सैफ और अमृता पहली बार राहुल रावली की फिल्म के सेट पर मिले। इस फिल्म में सैफ और काजोल लीड रोल में थे। अमृता को देखते ही सैफ उनके दीवाने हो गए। वहीं अमृता भी पहली डिनर डेट पर उनसे इतनी इंप्रेस हुई कि पहली ही डेट पर वह सैफ को किस कर बैठीं। सैफ ने भी अमृता को किस किया था। इसके बाद यह रिश्ता काफी तेजी से आगे बढ़ने लगा। एक दिन इनके शादी के फैसले ने सबको हैरान कर दिया।
सैफ से तलाक लिया:
इसके बाद अक्टूबर 1991 में सैफ और अमृता ने धूमधान से शादी रचाई। इसके बाद अमृता सिंह नवाब खानदान की बहू बन गईं। सैफ और अमृता को एक बेटी और बेटा भी हुआ। हालांकि बाद में इनका रिश्ता डगमगाने लगा। सैफ को बेइंतहा मोहब्बत करने वाली अमृता सिंह को बड़ा झटका लगा जब सैफ एक इटैलियन मॉडल के दीवाने हो गए। जिसके बाद साल 2004 में अमृता और सफ का तलाक हो गया।
अमृता की हिट फिल्में:
अमृता ने फिल्मीं करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म बेताब से की थी। इसके बाद इन्होंने मर्द, बेताब, सूर्यवंशी, राजू बन गया जेंटलमैन, अकेला सपना, आग का दरिया, काला धंधा गोरे लोग जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा कल की आवाज, 2 स्टेट्स, दस कहानियां, 23 मार्च 1931-शहीद, तूफान, सीआईडी, अग्नि, मुलजिम जैसी जबरदस्त हिट फिल्में भी दी हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk