छवि देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री के तौर पर बनी
जी हां माणिक सरकार ने त्रिपुरा में एक दो नहीं बल्कि 20 साल तक एक मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान वह राज्य की जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे। उनकी छवि देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री के तौर पर बनी है। उनके पास कुछ खास संपत्ति भी नहीं है। उनकी पत्नी भी केंद्रीय कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त हो चुकी हैं।
माणिक सरकार ने कोई अलग से संपत्ति नहीं बनाई
माणिक की पत्नी जमीन जायदाद की मालिक हैं लेकिन उनकी भी जमीन निर्माण कार्य के दौरान विवादों में घिर गई है। वहीं मणिक सरकार ने अपना पैतृक घर अपनी बहन को देने के साथ ही अपने लिए कोई अलग से संपत्ति नहीं बनाई है। वह अपनी सैलरी से सिर्फ अपने खर्च भर की रकम रखते थे और बाकी पार्टी को दान कर कर देते थे।
पत्नी संग सीपीएम के दफ्तर में रहेंगे मणिक सरकार
तीर से हुआ बकरी का मर्डर तो पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, रिपोर्ट आने पर लिया जाएगा एक्शन
National News inextlive from India News Desk